2018-01-06 14:42:00

संत पापा ने जेसु बाम्बिनो अस्पताल का दौरा किया


वाटिकन सिटी, शनिवार, 6 जनवरी 2018 (रेई): संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 5 जनवरी को रोम के बाहर बाम्बिनो जेसु अस्पताल का दौरा किया।

बाम्बिनो जेसु अस्पताल में संत पापा के इस दौरे को "दया के रविवार" के तहत बतलाया गया। बच्चों के इस अस्पताल में संत पापा ने कई वार्डों का दौरा किया तथा अस्पताल में भर्ती बच्चों एवं उनके परिवार वालों से मुलाकात की।

बाम्बिनो जेसु बाल अस्पताल में कुल 120 पलंग की सुविधा है जो रोम में तीन प्रमुख अस्पतालों की एक शाखा है। बांम्बिनो जेसु अस्पताल की स्थापना 1869 में ड्यूक शिपियोने सालवियाती एवं उनकी पत्नी के द्वारा की गयी थी जिसे 24 जनवरी 1924 में परमधर्मपीठ को सौंप दी गयी। तब से यह संत पापा के अस्पताल के रूप में प्रसिद्ध है। आज यहाँ न केवल रोम अथवा इटली के बच्चों को बल्कि यूरोप के अन्य देशों के बच्चों को भी चिकित्सा दी जाती है।

बाम्बिनो जेसु अस्पताल का दौरा पहले भी कई संत पापाओं ने किया था। संत पापा जोन 23वें ने सन् 1958 और 1962 में तथा धन्य संत पापा पौल षष्ठम ने 1968 में इसका दौरा किया था।

संत पापा जोन पौल द्वितीय तथा संत पापा बेनेडिक्ट 16वें ने भी अस्पलात की भेंट की थी। संत पापा फ्राँसिस ने पहली बार इस अस्पताल का दौरा 21 दिसम्बर 2013 में की थी। 








All the contents on this site are copyrighted ©.