2018-01-02 14:58:00

शांति निर्माण में सहयोग देने वालों को संत पापा का आभार


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 2 जनवरी 2018 (जेनित): संत पापा फ्राँसिस ने शांति निर्माण हेतु कार्य करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद एवं प्रोत्साहन दिया।

1 जनवरी विश्व शांति दिवस के अवसर पर संत पेत्रुस महागिरजाघर में देवदूत प्रार्थना हेतु एकत्रित तीर्थयात्रियों के सम्मुख उन्होंने उन लोगों के कार्यों की सराहना की जो विश्व में शांति निर्माण हेतु कार्य एवं प्रार्थना करते हैं।

संत पापा ने कहा, "मैं विश्व शांति दिवस के अवसर पर विश्वभर में किये जा रहे शांति हेतु विभिन्न प्रयासों एवं प्रार्थनाओं के लिए आपकी सराहना करता हूँ। मैं खासकर, राष्ट्रीय जुलूस की याद कर रहा हूँ जो गत संध्या सोत्तो इल मोंते में इताली काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन, इताली कारितास, पैक्स ख्रीस्ती एवं काथलिक अक्शन की संयुक्त पहल पर आयोजित की गयी थी।"   

संत पापा ने "हर भूमि पर शांति" नामक जुलूस में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का अभिवादन कर कहा, मैं "हर भूमि पर शांति" प्रदर्शन के प्रतिभागियों का अभिवादन करता हूँ जिसे संत इजिदो समुदाय द्वारा रोम में एवं विभिन्न देशों में उत्प्रेरित किया गया। प्रिय मित्रो, मैं आपको प्रोत्साहित करता हूँ कि आप एकात्मता के समर्पण को खासकर, शहर के बहरी इलाकों में शांति पूर्ण सहअस्तित्व को बढ़ाने के लिए आनन्द पूर्वक आगे बढ़ें।"  








All the contents on this site are copyrighted ©.