2017-12-29 11:51:00

रूस एवं वाटिकन सिरिया की क्षेत्रीय अखण्डता के पक्ष में, राजदूत अवदेयेव


मॉस्को, शुक्रवार, 29 दिसम्बर 2017 (एजीआई): रूस एवं परमधर्मपीठ दोनों सिरिया की क्षेत्रीय स्वायत्तता एवं अखण्डता की सुरक्षा के पक्ष में हैं और इस लक्ष्य का प्राप्ति हेतु समझौतों एवं वार्ताओं का सिलसिला आरम्भ किया जाना चाहिये।

यह घोषणा परमधर्मपीठ में रूस के राजदूत एलेक्ज़ेनडर अवदेयेव ने रिया नोवोस्ती नामक एक प्रेस एजेन्सी को दी भेंटवार्ता में की। उन्होंने स्मरण दिलाया कि 2013 में सन्त पापा फ्रांसिस ही थे जिन्होंने सिरिया में किसी भी प्रकार के सैन्य हस्तक्षेप से मना किया था तथा वार्ताओं द्वारा समस्याओं का समाधान ढूँढ़े जाने पर बल दिया था।

राजदूत एलेक्ज़ेनडर अवदेयेव ने कहा कि सिरिया को आईएसआईस के आतंकवादियों से मुक्ति दिलाने हेतु वाटिकन ने रूस के प्रयासों का समर्थन किया था। उन्होंने कहा कि सिरिया को आतंकवादियों, इस्लामिक चरमपंथियों तथा धर्मान्ध से मुक्ति दिलाने के लिये हर सम्भव प्रयासों की नितान्त आवश्यकता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.