2017-12-29 11:37:00

जर्मनी के स्टेर्न सिंगर संगठन ने की बाल श्रम के विरुद्ध 2018 अभियान की घोषणा


ट्रियर, जर्मनी, शुक्रवार, 29 दिसम्बर 2017 (रेई, वाटिकन रेडियो): जर्मनी के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की बाल सम्बन्धी जर्मन मिशनरी संस्था के तत्वाधान में शुक्रवार 29 नवम्बर को ट्रियर शहर में बाल श्रम के विरुद्ध 60 वें अभियान का उदघाटन किया जा रहा है जिसमें स्टेर्न सिंगर संगठन के 2,600 गायक गायिका बच्चे भाग ले रहे हैं।

बाल श्रम के विरुद्ध 2018 के अभियान का शीर्षक है, "भारत तथा सम्पूर्ण विश्व से बाल श्रम के विरुद्ध संघर्ष में एकजुट"।  

छः जनवरी को बालक येसु की भेंट करनेवाले तीन ज्ञानियों के महापर्व से पूर्व स्टेर्न सिंगर संगठन तथा जर्मनी की काथलिक पल्लियों के लगभग तीन लाख बच्चे घर-घर जाकर क्रिसमस भजन गायेंगे तथा परिवारों से विश्व के ज़रूरतमन्द बच्चों के लिये अनुदान एकत्र करेंगे।

परमधर्मपीठीय मिशनरी कार्यों के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष जियाम पियेत्रो दाल तोज़ो ने कहा, "स्टेर्न सिंगर संगठन के बच्चों का अभियान सम्पूर्ण विश्व की कलीसिया को रुचिकर सुझाव देता है। गायक बच्चे तारे का अनुसरण करते हैं और जो इस तारे का अनुसरण करते हैं वे येसु को पाते हैं जो अपने देहधारण द्वारा मनुष्यों के साथ मानव जीवन के सहभागी बने।"

महाधर्माध्यक्ष महोदय ने कहा कि सहभागिता इस पहल का केन्द्रबिन्दु है। स्टेर्न सिंगर संगठन के बच्चों के प्रति उन्होंने हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया जो भौतिक वस्तुओं को अन्यों के साथ बाँटकर हम सबको भागीदारी एवं सहभागिता का मर्म समझाते हैं। 

अन्तरराष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा प्रकाशित आँकड़ों के अनुसार विश्व में, 05 से 17 वर्ष की आयु वाले, 16 करोड़ 80 लाख बच्चे बाल मज़दूरी करने के लिये बाध्य हैं। यह विश्व की नाबालिग़ जनता का 11 प्रतिशत है। इन बच्चों में लगभग आठ करोड़ बच्चे अमानवीय परिस्थितियों में मज़दूरी करते हैं तथा शोषण का शिकार बनाये जाते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.