2017-12-29 11:44:00

चीन में काथलिक गिरजाघर बलपूर्वक ध्वस्त


ज़ियान, शुक्रवार, 29 दिसम्बर 2017 (एशियान्यूज़): चीन के ज़ियान प्रान्त के झीफाँग गाँव में बिना किसी कारण एक काथलिक गिरजाघर को बलपूर्वक ध्वस्त कर दिया गया। सन् 1999 में इस गिरजाघर का निर्माण सभी आवश्यक अनुमति लेने के बाद किया गया था।

सन् 1999 से ही यह गिरजाघर स्थानीय श्रद्धालुओं का आराधना स्थल था। श्रद्धालुओं द्वारा ही गिरजाघर के ध्वस्त किये जाने का समाचार तथा निर्माण की अनुमति सम्बन्धी कागज़ातों की तस्वीरें प्रकाशित की गई थी। दर्शाये गये दस्तावेज़ों से पता चलता है कि गिरजाघर की भूमि अस्थायी काल तक काथलिक पल्ली को दी गई थी।  

श्रद्धालुओं के अनुसार गिरजाघर में प्रतिष्ठित क्रूस मार्ग के मुकामों एवं पवित्र प्रकोष को ज़मीन पर बिखेर दिया गया तथा कुर्सियों और अन्य आराधना सम्बन्धी सामान घुसपैठी ट्रक में भरकर ले गये।

एशियान्यूज़ के अनुसार 20 दिसम्बर को सरकार ने गिरजाघर के ध्वस्त किये जाने की सूचना प्रदान की थी तथा 27 दिसम्बर को बलपूर्वक इसे ध्वस्त कर डाला। गिरजाघर पर आक्रमण के उपरान्त श्रद्धालुओं ने नगर प्रशासन कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन भी किये थे किन्तु इसका कोई प्रत्युत्तर नहीं मिला।   

चीन के काथलिकों ने ध्वस्त गिरजाघर को पुनः ज़ियान के श्रद्धालुओं को लौटाये जाने हेतु प्रार्थना की अपील की है।








All the contents on this site are copyrighted ©.