2017-12-28 16:43:00

यूरोपीय संघ तेजे को संत पापा का संदेश


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 28 दिसम्बर 2017 (रेई): संत पापा फ्राँसिस ने स्वीजरलैंड के बासिलया में 28 दिसम्बर से 10 जनवरी 2018 तक होने वाले यूरोपीय संघ तेजे में भाग ले रहे युवाओं को एक संदेश भेजा जहाँ हजारों युवाओं के जमा होने का अनुमान है।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन ने संत पापा की ओर से प्रेषित संदेश में कहा, "संत पापा आपको प्रोत्साहन देते हैं कि आप आनन्द से जीयें जो येसु से मित्रता द्वारा आता है और जो दूसरों अथवा इस दुनिया के पीड़ितों के लिए बंद नहीं होता। वे आपको कहना चाहते हैं कि आप प्रार्थना एवं ईश वचन सुनने के द्वारा प्रभु से संयुक्त रहें ताकि वे आपको अपनी क्षमताओं का विकास करने में मदद दें। दया की संस्कृति में बढ़ने, दूसरों के साथ मुलाकात करने और एक ऐसी संस्कृति को अपनाने में आपकी सहायता करें जिसमें कोई उदासीन महसूस न करे अथवा पीड़ित भाई-बहनों की अनदेखा न करे।"

तेजे समुदाय द्वारा आयोजित 40वें सम्मेलन को दिये संदेश में कार्डिनल ने कहा, "आप एक साथ आनन्द के स्रोत को खोदने की अभिलाषा से प्रेरित हैं। यह विषय आपके चिंतन को संचालित एवं आपके प्रार्थना को आलोकित करेगा। संत पापा आपको अपनी आध्यात्मिक सामीप्य का आश्वासन देते हैं।" उन्होंने प्रेरितिक प्रबोधन एवनजेली गौदियुम में लिखा है, "सुसमाचार का आनन्द उन लोगों के हृदयों एवं जीवन को भर दे जो येसु से मुलाकात करें। जो उनके द्वारा बचाये जाने के लिए समर्पित होंगे, वे पाप, उदासी, आंतरिक शून्यता और एकाकीपन से मुक्त किये जायेंगे। येसु के साथ आनन्द उत्पन्न होता एवं हमेशा बना रहता है।"

कार्डिनल ने लिखा कि संत पापा यह जानकर हर्षित हैं कि जो इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं वे येसु के संदेश का स्वागत करना एवं उसकी गहराई में जाना चाहते हैं। वे उन लोगों के लिए आनन्द के स्रोत हैं जो अपना हृदय खोलते हैं। संत पापा प्रभु के बुलावे को स्वीकार करने के लिए आपको धन्यवाद देते हैं जिन्होंने अपने प्रेम के आनन्द में आपको एक साथ लाया है।  

कार्डिनल पीयेत्रो ने सभी कलिसयाओं के सदस्यों को एकता में आगे बढ़ने का प्रोत्साहन देते हुए कहा कि संत पापा ने पवित्र आत्मा से प्रार्थना की है कि वह पेंतेकोस्त, काथलिक एवं ऑर्थोडॉक्स के युवाओं को आनन्द से भर दे एवं विविध प्रकार के वरदानों से समृद्ध करे ताकि आप देख सकें कि सुसमाचार का आनन्द विभाजन के हर तरह के घावों से बढ़कर हमें एक साथ लाता है। वे आपको प्रोत्साहन देते हैं कि आप भाईचारा के रास्ते पर चलने से न डरें जिससे कि बासिलया में आपकी सभा आनन्दमय समुदाय को प्रस्तुत कर सके जो प्रभु के हृदय के स्रोत से प्रवाहित होता है।

कार्डिनल ने संदेश के अंत में सभी युवाओं को माता मरियम के चरणों में सिपुर्द किया ताकि वे उनके साथ ईश्वर के प्रेम का स्तुतिगान कर सकें जो आनन्द का स्रोत है। पिता ईश्वर का आशीर्वाद तेजे में भाग लेने वाले सभी युवाओं को प्राप्त हो।








All the contents on this site are copyrighted ©.