2017-12-28 16:33:00

कारितास एवं धर्माध्यक्षों ने तूफान के शिकार लोगों की मदद हेतु फंड जारी किया


मनिला, बृहस्पतिवार, 28 दिसम्बर 17 (एशियान्यूज़): काथलिक उदारता संगठन कारितास की फिलीपींस शाखा कारितास फिलीपींस तथा फिलीपींस के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के समाज सेवा विभाग (नास्सा) ने करीब 5.8 मिलियन फिलीपीनी मुद्रा जमा करने का प्रयास किया है ताकि समुद्री तूफान से प्रभावित इलाकों को मदद किया जा सके।

 कारितास फिलीपींस के प्रमुख रोय हेंडरसन ने एशियान्यूज़ से कहा, "तूफान विन्टा की वजह से आपात स्थिति बिगड़ गई है क्योंकि जनता पहले से ही मारवाई घेराबंदी द्वारा उत्पन्न तबाही से ग्रस्त थी। कई प्रभावित परिवारों को युद्ध के कारण घर छोड़ना एवं शिविरों में रहना पड़ रहा था।"   

उन्होंने कहा कि तूफान विन्टा के साथ इन समुदायों ने सब कुछ खो दिया है नास्सा एवं कारितास फिलीपींस करीब 5.8 पेसोस जमा कर रही है ताकि उन लोगों को भोजन राशन, स्वच्छता किट, कंबल और आपातकालीन आपूर्ति प्रदान किया जा सके। इस बीच मारवाई संकट में पड़े लोगों की मदद भी जारी है जिनके लिए पेय जल एवं गरम कपड़े जैसी मौलिक आवश्यकता की सामग्री  प्रदान की जा रही है।

हैंडरसन ने राहत कार्यों एवं प्राथमिक उपचार हेतु अतिरिक्त धन जुटाने के लिए अभियान का समर्थन करने की अपील की है। उन्होंने 3,000 परिवारों अथवा 15,000 व्यक्तियों की मदद करने का लक्ष्य रखा है।

तुफान विन्ता ने मिनदनाओ क्षेत्र को प्रभावित किया है जिसके कारण लगभग 1,18,596 परिवारों को विस्थापित होना पड़ा है जबकि कुल 164 लोगों की मौत हो गयी है एवं 176 लोग लापता हैं। रविवार 24 दिसम्बर को देवदूत प्रार्थना के पूर्व संत पापा फ्राँसिस ने उनकी याद कर आपदा के शिकार लोगों के लिए प्रार्थना की थी।

उन्होंने कहा था, "मैं फिलीपींस में मिनदनाओं भूभाग के लोगों के लिए अपनी प्रार्थना का आश्वासन देता हूँ जो समुद्री तुफान से पीड़ित हैं जो कई लोगों की मृत्यु एवं विनाश का कारण बन गया है। करुणावान ईश्वर मृतकों की आत्माओं को अनन्त शांति प्रदान करे तथा उन सभी लोगों को सांत्वना दे जो इस प्राकृतिक आपदा के कारण पीड़ित हैं।"

मनिला के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल लुईस अंतोनियो ताग्ले ने भी काथलिकों से अपील की है कि उरदुजा एवं विन्ता के शिकार लोगों की मदद करें। उन्होंने कहा है कि हम कारितास मनिला में आपके अनुदान राशि को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं जिसको हम विभिन्न विसायास एवं मिनदनाओं की पल्लियों और धर्मप्रांतों में भेजेंगे। क्रिसमस का अर्थ है एक-दूसरे की मदद करना जैसा कि येसु ने किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.