2017-12-26 15:05:00

ग़रीबों की मदद हेतु पुरोहितों ने भोजन तैयार किया


मुम्बई, मंगलवार, 26 दिसम्बर 2017 (ऊकान): मुम्बई के पुरोहितों ने ग़रीबों के लिए अनुदान जमा करने के उद्देश्य से अपने पल्ली वासियों के लिए भोजन तैयार किया।

यह विचार मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ऑस्वल्ड ग्रेसियस का था जिन्होंने ग़रीबों एवं हाशिये पर जीवनयापन करने वालों की मदद हेतु एक कार्यक्रम की शुरूआत की है। उन्होंने ग़रीबों खासकर, लाचार एवं विस्थापित लोगों की मदद हेतु संत पापा फ्राँसिस के लगातार आह्वान के प्रत्युत्तर में यह कदम उठाया है।

ऊका समाचार के अनुसार कार्डिनल ऑस्वल्ड चाहते हैं कि महाधर्मप्रांत की हरेक पल्ली ऐसा ही कदम उठाये ताकि वे दान संग्रह पेटी की ‘ठंढी उदारता’ से बढ़कर लोगों की मदद कर सकें।

कार्डिनल ने पवित्र नाम महागिरजाघर तथा महाधर्माध्यक्षीय आवास के उत्साही पुरोहितों को निमंत्रण दिया था कि वे अनुदान जमा करने के उद्देश्य से शाम का भोजन तैयार करें।

पाँच तरह के व्यंजनों के साथ परोसा गया यह भोजन अपने पल्ली वासियों के लिए एक साथ भोजन करने का एक सुन्दर अवसर था। जिसे हाशिये पर जीवन यापन करने वाले रायगढ़ के काटकरी आदिवासी समुदाय की मदद के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। 

महाधर्माध्यक्षीय आवास से मिली जानकारी के अनुसार भोजन पूरी तरह से पुरोहितों द्वारा तैयार किया गया था जो कुछेक मित्रों की सहायता से पल्ली वासियों को परोसा गया।

इस कार्य में पुरोहितों की मदद बैडरा के संत अंट्रू कॉलेज के हॉटेल मैनेजमेंट एवं कैटरिंग टेक्नोलोजी विभाग के विद्यार्थियों ने भी की।  








All the contents on this site are copyrighted ©.