2017-12-23 15:20:00

ग़रीबों के साथ ख्रीस्त जयन्ती का पर्व


इटली, शनिवार, 23 दिसम्बर 2017 (रेई): आवासहीन एवं बुजुर्ग लोगों के लिए रोम स्थित त्रास्तेवेरे के संत मरिया गिरजाघर में काथलिक उदारता संगठन संत इजिदो समुदाय द्वारा 25 दिसम्बर 1982 में शुरू की गई पहल अब भी जारी है। आज ग़रीबों के साथ अधिक संख्या में ख्रीस्तीय विश्वासी क्रिसमस भोज मनाते हैं।

21 दिसम्बर को जारी एक प्रेस विज्ञाप्ति में कहा गया है कि 24 दिसम्बर को बेघर लोगों के लिए संध्या का भोजन उनके रहने के स्थानों में परोसा जाएगा।

क्रिसमस के शुभावसर पर 15,000 से अधिक बेघर अतिथियों को विभिन्न स्थानों पर भोजन परोसा जाएगा जिनमें त्रास्तेवेरे में 10 विभिन्न स्थलों पर 3,000 लोगों के भोजन की व्यवस्था की गयी है जबकि 26 दिसम्बर को रेजिना चेली में खाना परोसा जाएगा।

ख्रीस्त जयन्ती के उपलक्ष्य में इटली के 18 प्रांतों के कैदखानों में भोज का आयोजन किया गया है। इस आयोजन के माध्यम से संत इजिदो समुदाय करीब 5,500 कैदियों तक पहुँचेगा जिसमें खास ध्यान सबसे कमजोर एवं एकाकी कैदियों पर दिया जाएगा।

वर्ष के दौरान समुदाय के स्वयंसेवक अब्रूत्सो, कम्पानिया, लात्सियो, लिगुरिया, पीयेदमोंते, सिसली तथा तोस्काना के कैदखानों की नियमित भेंट कर कपड़े, भोजन एवं व्यक्तिगत स्वच्छता सामग्रियों का वितरण करते हैं।

क्रिसमस के अवसर पर विश्व भर के 700 से अधिक शहरों के 2,50,000 अतिथियों को भोजन दिया जाएगा। 








All the contents on this site are copyrighted ©.