2017-12-23 15:12:00

26 दिसम्बर, अत्याचार के शिकार ख्रीस्तीयों के लिए प्रार्थना दिवस


वाटिकन सिटी, शनिवार, 23 दिसम्बर 2017 (रेई): जर्मनी के काथलिक धर्माध्यक्षों ने 26 दिसम्बर को संत स्तेफन के पर्व दिवस पर, अत्याचार एवं शोषण के शिकार ख्रीस्तीयों के लिए प्रार्थना दिवस घोषित किया है, खासकर, नाईजीरिया के ख्रीस्तीयों के लिए जो इस्लामी आतंकवादी समूहों द्वारा लगातार हिंसक आक्रमण के शिकार हो रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थना दिवस के लिए जानकारी एवं जागरूकता बढ़ाने की सामग्री वितरित की जा रही है, विशेषकर, पल्लियों में। जिसमें प्रार्थना एवं भक्ति गीत शामिल हैं। 

जर्मनी के काथलिक धर्माध्यक्षों ने 26 दिसम्बर को प्रार्थना दिवस के रूप में 2003 में स्थापित किया है ताकि विश्व विभिन्न के हिस्सों के ख्रीस्तीयों के प्रति एकात्मता की भावना व्यक्त की जा सकें एवं उनकी ज़रूरतों में उनकी मदद को प्रोत्साहन दिया जा सके।

इसी भावना से नाईजीरिया के सोकोतो धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष मैथ्यू हास्सान कुकाह ने जर्मन काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष लुदविग शिक के साथ 29 नवम्बर को, नाईजीरिया में ख्रीस्तीयों की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्रस्तुत की।  








All the contents on this site are copyrighted ©.