2017-12-20 15:17:00

संत पापा ने जॉर्डन के राजा अबदुल्ला से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, बुधवार, 20 दिसम्बर 2017 (वीआर,रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने मंगलवार 19 दिसम्बर को वाटिकन में जॉर्डन के राजा अबदुल्ला से मुलाकात की।

वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि ″इस सौहार्द पूर्ण मुलाकात में द्विपक्षीय आपसी संबंधों पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी। आपसी वार्ता मध्य पूर्व देशों में शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने के विषय पर विशेष रूप से येरूसलेम के संदर्भ में और पवित्र भूमि के संरक्षक के रूप में हाशिम शासक की भूमिका पर केंद्रित थी।"

प्रेस विज्ञप्ति में यह भी कहा गया कि "दो देशों के बीच वार्ता को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ, अंतर-धार्मिक वार्ता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता को नया रूप दिया गया।"

प्रेस कार्यालय ने कहा कि दोनों नेताओं ने मध्यपूर्व के ख्रीस्तीयों की मदद करने के महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा की तथा स्थानीय समाज के अभिन्न अंग के रुप में ख्रीस्तीयों के "सकारात्मक योगदान" के बारे में भी बातें की।

प्रेस वक्तव्य में बतलाया गया कि जॉर्डन के राजा अबदुल्ला ने संत पापा फ्राँसिस से मुलाकात करने के उपरांत वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो परोलिन और वाटिकन विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल गल्लाघेर से भी मुलाकात की।








All the contents on this site are copyrighted ©.