2017-12-18 17:14:00

इस्किया के भूकंप पीड़ितों के लिए संत पापा की मदद


वाटिकन सिटी, सोमवार, 18 दिसम्बर 2017( वीआर, रेई) : क्रिसमस का त्योहार दरवाजे पर दस्तक दे रहा है। इस अवसर पर संत पापा ने अपने अनुदान वितरण समिति के अध्यक्ष मोन्सिग्नोर कोनराड क्रजवेस्की को भूकम्प पीड़ितों के पास इस्किया भेजा।

संत पापा 21 अगस्त 2017 के भूकंप के कारण अपने घर से विस्थापित लगभग 2,500 लोगों के करीब होना चाहते हैं।  अपनी ओर से मोन्सियोर कोनराड को उनके पास भेजकर संत पापा उन्हें अपना अभिवादन, सांत्वना तथा धर्मप्रांतीय धर्माध्यक्ष के सहयोग से ठोस रुप में मदद करना चाहते हैं।  

पिछले 21 अगस्त की भूकंप में इटली के कैसामीकोसिला तेरमे, अमेने और फोरीओ नगरों पर असर पड़ा था जिसमें करीब 800 परिवार बेघर हो गये हैं। भूकंप से संत मारिया मग्दलेना पल्ली के ख्रीस्तीय सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे बहुतों के घर ध्वस्त हो गये हैं और लगभग 2000 लोग अपने घरों से बाहर रह रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.