2017-12-16 15:49:00

संत पापा ने इक्वाडोर के राष्ट्रपति से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, शनिवार, 16 दिसम्बर (रेई): संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 16 दिसम्बर को वाटिकन के प्रेरितिक प्रासाद में इक्वाडोर के राष्ट्रपति लेनिन बोलताइरे मोरेनो गारसेस से मुलाकात की, जिन्होंने बाद में क्रमशः वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन एवं वाटिकन विदेश सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल रिचर्ड गल्लाघर से भी मुलाकातें कीं।

वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी एक वक्तव्य में कहा गया है कि दोनों के बीच मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही।

कहा गया कि इस मुलाकात के दौरान देश के विकास में ख्रीस्तीयों की भूमिका पर चर्चा तथा कलीसिया के योगदान की सराहना की गयी।

वक्तव्य में यह भी कहा गया कि संत पापा एवं राष्ट्रपति के बीच बातचीत में मुख्य रूप से समाज के आधारभूत चुनौतियों पर प्रकाश डाला गया। साथ ही साथ, आदिवासी एवं उनकी संस्कृति के प्रति सम्मान तथा पर्यावरण की रक्षा जैसे पारस्परिक लाभ के मुद्दों पर विचार किया गया। 

अंततः दोनों ने विकास एवं वैधता को बढ़ावा देने के प्रयास पर प्रकाश डालते हुए वहाँ के राजनीतिक एवं सामाजिक दृष्टिकोण पर विचार-विमार्श किया। 








All the contents on this site are copyrighted ©.