2017-12-15 10:41:00

वाटिकन दृष्टिकोण को प्रोत्साहन देने हेतु महाधर्माध्यक्ष बेरनार्दीतो के प्रति आभार


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 15 दिसम्बर 2017 (रेई, वाटिकन रेडियो): न्यू यॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ में परमधर्मपीठ के स्थायी पर्यवेक्षक महाधर्माध्यक्ष बेर्नारदीतो आऊज़ा के प्रति सन्त पापा फ्राँसिस ने विश्व के समक्ष परमधर्मपीठ के दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिये हार्दिक आभार व्यक्त किया।

गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र संघ में परमधर्मपीठ के राजदूत महाधर्माध्यक्ष बेर्नारदीतो आऊज़ा ने वाटिकन में सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात कर उन्हें अपने कार्यों का विवरण प्रदान किया। इस मुलाकात के उपरान्त वाटिकन रेडियो से बातचीत के दौरान महाधर्माध्यक्ष आऊज़ा ने कहा कि सन्त पापा फ्राँसिस उन सब मुद्दों के प्रति चिन्तित हैं जो प्रत्यक्ष रूप से मानवजाति को प्रभावित करते हैं।

उन्होंने बताया कि सन्त पापा फ्राँसिस ने कुछेक प्रश्नों पर चुनौतियों का ध्यान रखते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ में परमधर्मपीठ के मिशन द्वारा सम्पादित कार्यों की सराहना की है। 

परमाणु अस्त्रों पर सन्धि के विषय में महाधर्माध्यक्ष आऊज़ा ने कहा कि सन्त पापा फ्राँसिस ने इस सन्धि पर हस्ताक्षर कर इसे अनुसमर्थन ही नहीं दिया है बल्कि अन्य देशों को भी इस दिशा में आगे बढ़ने हेतु अहं भूमिका निभाई है।

महाधर्माध्यक्ष महोदय ने स्मरण दिलाया कि परमाणु अस्त्रों के उन्मूलन की सन्धि पर वार्ताओं का उदघाटन सन्त पापा फ्राँसिस के सन्देश को पढ़कर ही किया गया था। उन्होंने कहा कि परमधर्मपीठीय प्रतिनिधिमण्डल ने परमाणु अस्त्रों के निषेध से लेकर उसके उन्मूलन तक की संधि पर अथक परिश्रम किया था और यह सब सन्त पापा फ्राँसिस के समर्थन एवं प्रोत्साहन से सम्भव बन पड़ा था।   

आगामी वर्ष के लिये निर्धारित आप्रवास पर शिखर सम्मेलन के मद्देनज़र महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि "ग्लोबल कॉम्पैक्ट फॉर माईग्रेशन" अर्थात् आप्रवास हेतु वैश्विक सम्विदा की दिशा में परमधर्मपीठ की स्थिति से भी उन्होंने सन्त पापा फ्राँसिस को परिचित कराया। इसके अतिरिक्त जीवन के प्रति सम्मान, धार्मिक स्वतंत्रता एवं मानवाधिकारों की स्थिति को बेहतर बनाने के लिये भी न्यू यॉर्क स्थित वाटिकन मिशन अत्यधिक परिश्रम कर रहा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.