2017-12-12 16:58:00

फादर टॉम हुए मदर तेरेसा 2017 पुरस्कार से सम्मानित


मुम्बई, मंगलवार, 12 दिसम्बर 2017 (रेई): सलेशियन फादर टोम उजहून्नलिल जिनका अपहरण अदन में 2016 में हो गया था तथा जिनकी रिहाई ओमान के सुल्तान की मध्यस्थता द्वारा हुई थी उन्हें मदर तेरेसा 2017 के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

एशियान्यूज के अनुसार पुरस्कार वितरण समारोह 10 दिसम्बर को मुम्बई में सम्पन्न हुआ। फादर को उनकी दयालुता तथा जोखिम भरे स्थान पर अपने काम के प्रति प्रतिबद्धता एवं समर्पण के लिए इस पुरस्कार दिया गया है।

फादर टोम ने एशियान्यूज़ से कहा, "मैं एक काथलिक और सलेशियन डॉन बोस्को पुरोहित हूँ जो युवाओं एवं हाशिये पर जीवन यापन करने वालों के लिए कार्य करते हैं। मुझे यमन में सेवा करने का अवसर मिला था। हम सभी के लिए ईश्वर ने मिशन सौंपा है। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने मेरे लिए प्रार्थना की हैं हिन्दू, मुसलिम एवं ख्रीस्तीय तथा वे सभी जो मानवता से प्रेम करते हैं।"

विगत अक्टूबर माह में पुरस्कार विजेताओं का नाम घोषित किया गया था। हरमनी फाँऊडेशन के अध्यक्ष अब्राहम मथाई ने कलकत्ता की मदर तेरेसा की स्मृति में इस संगठन की स्थापना 2007 में की है।

फादर टॉम को दयालुता के अपने प्रेरक उदाहरण और यमन में मिशनरी ऑफ चैरिटी के वयोवृद्ध आश्रम के लिए पुरस्कृत किया गया है जहाँ उन्होंने देश छोड़ने का अवसर होने के बावजूद काम करना जारी रखा था।

फादर टॉम का अपहरण 4 मार्च 2016 को यमन के अदन स्थित मिशनरीस ऑफ चैरिटी वृद्धाश्रम से किया गया था। कथित इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों द्वारा इस आक्रमण में चार धर्मबहनों समेत 12 को मौत के घाट उतारा गया था।

फादर के अनुसार, "युद्ध समाधान नहीं है। हम ईश्वर के प्रतिरूप में गढ़े गये हैं तथा हम प्रभु को अपने पड़ोसियों में देखते हैं और उनके साथ भाई बहनों का सा व्यवहार करते हैं।"

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने अपने को संत मैक्सीमिलीयन कोलबे से तुलना की [एक फ्राँसिसकन पुरोहित जिसने ऑस्विच के नजरबंद शिविर में एक व्यक्ति के बदले मरने हेतु अपने को समर्पित किया था।] फादर टॉम ने कहा, "यह विचार उन्हें कभी नहीं आया, आत्मा के उस अंधेरी रात को (दुःख, उदासी, भय, चिंता, संदेह और ईश्वर से प्रार्थना करने की अवधि) मैं नहीं जानता कि यदि वह अंधकारमय था...किन्तु मेरे लिए निश्चय ही वह हमेशा उज्ज्वल रहा है।"  

अपहरण कर्ताओं के चंगुल में रहते समय भी फादर टॉम हमेशा शांत बने रहे। 








All the contents on this site are copyrighted ©.