2017-12-12 17:11:00

ख्रीस्त जयन्ती काल में संत पापा की धर्मविधि अनुष्ठान का कार्यक्रम


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 12 दिसम्बर 2017 (रेई): ख्रीस्त जयन्ती काल में ख्रीस्तयाग अनुष्ठान हेतु संत पापा फ्राँसिस के कार्यक्रम को वाटिकन ने प्रकाशित कर दिया है।

कार्यक्रम इस प्रकार है-

रविवार 24 दिसम्बर ख्रीस्त जयन्ती महापर्व के उपलक्ष्य में संत पापा संध्या 9.30 बजे संत पेत्रुस महागिरजाघर में समारोही ख्रीस्तयाग का अनुष्ठान करेंगे।

सोमवार 25 दिसम्बर 2017 ख्रीस्त जयन्ती महापर्व के अवसर पर मध्याहन 12.00 बजे वे विश्व के लिए उरबी एत ओरबी संदेश का प्रसारण करेंगे। 

रविवार 31 दिसम्बर 2017, वर्ष का अंतिम दिन। संत पापा फ्राँसिस वाटिकन महागिरजाघर में रोम समयानुसार संध्या 5.00 बजे संध्या प्रार्थना का नेतृत्व करेंगे जिसमें परमपवित्र संस्कार का प्रस्तुतिकरण होगा एवं वर्ष के समापन के उपलक्ष्य में पारम्परिक गीत ते देयूम गाया जाएगा, साथ ही साथ, संत पापा परम पावन संस्कार की आशीष प्रदान करेंगे।

सोमवार 1 जनवरी 2018, ईश माता मरियम का महापर्व। संत पापा फ्राँसिस संत पेत्रुस महागिरजाघर में प्रातः 10.00 बजे समारोही ख्रीस्तयाग का अनुष्ठान करेंगे जिसमें वे विश्व शांति दिवस के लिए विशेष प्रार्थना अर्पित करेंगे। विश्व शांति दिवस की विषयवस्तु है, विस्थापित और शरणार्थी: पुरूष एवं स्त्री शांति की खोज में।"  

रविवार 6 जनवरी 2018, प्रभु प्रकाश का महापर्व। संत पेत्रुस महागिरजाघर में प्रातः 10.00 बजे संत पापा फ्राँसिस समारोही ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।

इन अवसरों पर याजक एवं धर्मसमाजियों से आग्रह की गयी है कि वे अपने धर्मसंघ के परिधानों के साथ समारोह में भाग लें।








All the contents on this site are copyrighted ©.