2017-12-08 11:06:00

बोज़निया एर्ज़ेगोविना के प्रधान मंत्री ने किया सन्त पापा फ्राँसिस का साक्षात्कार


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 8 दिसम्बर 2017 (रेई, वाटिकन रेडियो): बोज़निया एर्ज़ेगोविना के प्रधान मंत्री डेनिस स्विज़डीक ने गुरुवार को वाटिकन में सन्त पापा फ्रांसिस का साक्षात्कार किया।

वाटिकन प्रेस कार्यलय द्वारा प्रकाशित एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री स्विज़डीक वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन से भी मिले।

विज्ञप्ति में कहा गया कि सन्त पापा एवं प्रधान मंत्री  के बीच सम्पन्न सौहार्द्रपूर्ण बातचीत के दौरान परमधर्मपीठ एवं बोज़निया एर्जेगोवीना के मध्य विद्यमान मधुर सम्बन्धों पर सन्तोष व्यक्त किया गया। इसके अतिरिक्त, अन्तरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय सन्दर्भ में विभिन्न सामान्य प्रश्नों पर ध्यान केन्द्रित किया गया, विशेष रूप से, बोज़निया एर्ज़ेगोविना के यूरोपीय समुदाय में एकीकरण तथा देश के समक्ष प्रस्तुत आर्थिक एवं सामाजिक चुनौतियों पर विशद विचार-विमर्श किया गया। 

  विज्ञप्ति में कहा गया कि राष्ट्र में काथलिक धर्मानुयायियों की स्थिति पर विशेष विचार किया गया तथा यह आशा व्यक्त की गई कि समाज के सभी सदस्यों के बीच शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व का वातावरण सुदृढ़ हो सकेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.