2017-12-05 15:38:00

संत पापा से प्रेरित साईगोन के काथलिक ग़रीबों की सेवा में


साईगोन, वियेतनाम, मंगलवार, 5 दिसम्बर 2017 (ऊकान): वियेतनाम के काथलिकों ने ग़रीबों के प्रति आध्यात्मिक स्नेह एवं चिंता के लिए संत पापा फ्राँसिस की बड़ी सराहना की है।

ऊका समाचार के अनुसार संत पापा के आग्रह से प्रेरित होकर कई ऐसे कदम उठाये जा रहे हैं जिनके द्वारा वंचित लोगों की मदद की जा सके।

हाल ही में संत पापा द्वारा स्थापित ग़रीबों के लिए विश्व दिवस को वियतनाम की कलीसिया ने सहर्ष स्वीकार किया। 19 नवम्बर को साईगोन धर्मप्रांत एवं महाधर्माध्यक्ष पाओलो के नेतृत्व में करीब 600 लोगों के लिए दोपहर के भोजन का प्रबंध किया गया था जिसमें धर्म का भेदभाव किये बिना जरूरतमंद, वयोवृद्धों, बीमार, आदिवासी और गरीब बच्चों के लिए भोजन परोसा गया था।

वर्षों से यहाँ की कई काथलिक पल्लियाँ ग़रीबों की सेवा कर रही हैं, वे हर दिन उनकी मदद के कार्यों से संलग्न रहते हैं।

हरेक पल्ली ने लचीला और रचनात्मक सामाजिक कल्याण योजना को अपनाया है जो प्राप्त कर्ताओं की विशिष्ट आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आवश्यक सहायता और समर्थन प्रदान करता है। गरीब छात्रों और प्रवासियों को मदद करने के लिए, 11 सितंबर 2017 को कारीतास साइगॉन ने मिन्ह दुक पल्ली में एक किराने की दुकान खोली है जिसमें 5000 डॉग तक खर्च कर दोपहर का भोजन परोसा जाता है।

हॉ चि मिन्ह सिटी के एक छात्र त्रान ले सुवान ने कहा, "यह ग़रीबों एवं घर से दूर रहने वालों के लिए एक अत्यन्त उपयुक्त पहल है। स्वयंसेवक जिनमें से कुछ काथलिक हैं और कुछ गैरकाथलिक वे बरतनों की सफाई करते एवं स्थान की साफ सफाई का ध्यान रखते हैं।"  

जब हम दोपहर के भोजन के लिए आते हैं तब हम करीतास साईगॉन के सदस्यों के स्नेह का एहसास सहज ही कर सकते हैं तथा हमें प्रेरणा मिलती है कि किस तरह एक-दूसरे के साथ समझदारी से जीना है।  

विन्ह सोन, संत पौल एवं खाईत ताम समेत कई पल्लियों ने वर्षों से मुक्त जलापूर्ति हेतु निवेश किया है।

दूसरे समुदाय मुफ्त में दवाई एवं चिकित्सा देकर बीमारों की मदद करते हैं। इसके अलावा, साईगॉन धर्मप्रांत की अधिकांश पल्लियाँ गरीब बच्चों की शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान कर रही हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.