2017-12-02 12:07:00

बांगलादेश के युवाओं ने किया सन्त पापा फ्राँसिस का साक्षात्कार


ढाका, शनिवार, 2 दिसम्बर 2017 (रेई, वाटिकन रेडियो): ढाका के नोत्र दाम कॉलेज के प्राँगण में शनिवार अपराह्न बांग्लादेश के युवाओं ने सन्त पापा फ्राँसिस का साक्षात्कार कर उनका सन्देश सुना। काथलिक कलीसिया द्वारा संचालित नोत्र दाम कॉलेज बांग्लादेश का एक विख्यात विश्वविद्यालय है जिसकी स्थापना भारत और पाकिस्तान के बँटवारे के बाद सन् 1949 ई. में की गई थी।

विश्वविद्यालय के प्राँगण में एकत्र लगभग सात हज़ार युवाओं ने नृत्य और गीतों से सन्त पापा फ्राँसिस का हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर बांग्लादेशी काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के महासचिव तथा राजशाही के धर्माध्यक्ष जेरवास रोज़ारियो ने युवाओं की ओर से अभिवादन पत्र पढ़ा। एक युवा और युवती ने इस समारोह में अपने-अपने साक्ष्य भी प्रस्तुत किये। सन्त पापा का सन्देश सुनने के उपरान्त युवाओं ने सामूहिक रूप से शांति गीत गाया तथा ढाका कार्डिनल पैट्रिक रोज़ारियो द्वारा धन्यवाद के शब्दों के साथ बांग्लादेश में काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष सन्त पापा फ्राँसिस की प्रेरितिक यात्रा समाप्त हो गई।

शनिवार को युवाओं को सन्देश देने के उपरान्त सन्त पापा फ्राँसिस ने म्यानमार और बांगलादेश में अपनी छः दिवसीय तथा इटली से बाहर अपनी 21 वीं प्रेरितिक यात्रा समाप्त की। स्थानीय समयानुसार सन्ध्या पाँच बजे बांग्लादेश बिमान से दस घण्टों एवं 55 मिनटों की हवाई यात्रा पूरी कर शनिवार रात्रि 11 बजे सन्त पापा फ्राँसिस ढाका से रोम लौट रहे हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.