2017-12-01 12:02:00

अन्तरधार्मिक शांति समारोह में 5000 ने किया सन्त पापा फ्राँसिस का अभिवादन


ढाका, शुक्रवार, 1 दिसम्बर 2017 (रेई, वाटिकन रेडियो): ढाका के महाधर्माध्यक्षीय निवास में आयोजित शांति हेतु अन्तरधार्मिक प्रार्थना सभा में लगभग 5000 लोगों ने सन्त पापा फ्राँसिस का हार्दिक स्वागत किया। इनमें ख्रीस्तीयों सहित, इस्लाम, हिन्दू एवं बौद्ध धर्मों के प्रतिनिधि भी शामिल थे। इस अवसर पर शांति प्रार्थना में रोहिंगिया जाति के शरणार्थियों का एक दल भी उपस्थित हुआ।

पारम्परिक नृत्यों एवं लोक गीतों से प्रार्थना समारोह शुरु हुआ जिसके बाद ढाका के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल पैट्रिक रोज़ारियो ने जनसमुदाय की ओर से सन्त पापा फ्राँसिस के आदर में अभिवादन पत्र पढ़ा। विभिन्न धर्मों के पाँच प्रतिनिधियों ने भी सन्त पापा का अभिनन्दन किया। सामूहिक शांति गीत के उपरान्त सन्त पापा ने जनसमुदाय को सम्बोधित कर आपसी प्रेम, समझदारी एवं मैत्री का सन्देश दिया जिसके बिना न्याय एवं शांति की स्थापना कदापि सम्भव नहीं हो सकती।








All the contents on this site are copyrighted ©.