2017-11-24 11:55:00

गाँधीनगर के महाधर्माध्यक्ष ने गुजरात चुनावों के लिये प्रार्थना की अपील की


गाँधीनगर, शुक्रवार, 24 नवम्बर सन् 2017 (ऊका समाचार): गुजरात में गाँधीनगर के महाधर्माध्यक्ष थॉमस मैकवान ने ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों से अपील की है कि वे गुजरात चुनावों के लिये प्रार्थना करें।  

किसी भी राजनैतिक पार्टी अथवा अभ्यर्थी का नाम लिये बग़ैर महाधर्माध्यक्ष थॉमस मैकवान ने काथलिकों से निवेदन किया है कि वे अपना क़ीमती वोट उसी व्यक्ति को दें जो निष्पक्ष हो तथा मानवाधिकारों का सम्मान करता हो। महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि गुजरात के चुनाव परिणाम सम्पूर्ण राष्ट्र के भविष्य के लिये अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं।

इन्डियन एक्सप्रेस समाचार पत्र के अनुसार 21 नवम्बर को महाधर्माध्यक्ष मैकवान ने एक पत्र प्रकाशित कर सम्पूर्ण भारत के ख्रीस्तीयों से अपील की है कि वे गुजरात चुनावों के लिये प्रार्थना करें। पत्र में कहा गया, "गुजरात राज्य के चुनाव परिणाम "महत्वपूर्ण हैं और यह सम्पूर्ण देश के भविष्य को प्रभावित करेंगे।"

महाधर्माध्यक्ष ने लिखा "हम जानते हैं कि हमारे देश की धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक संरचना ख़तरे में हैं, मानवाधिकार का उल्लंघन किया जा रहा है, संवैधानिक अधिकारों को कुचला जा रहा है तथा आये दिन हमारे गिरजाघरों एवं कलीसियाई संस्थाओं पर हमले किये जा रहे हैं जिसके चलते अल्पसंख्यकों में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है। चरमपंथी एवं राष्ट्रवादी दल देश पर हावी हो रहें है और ऐसी पृष्ठभूमि में गुजरात विधान सभा चुनाव अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं।"

महाधर्माध्यक्ष ने सभी पल्लियों एवं कॉन्वेन्टों में प्रार्थना सभाओं के आयोजन का अनुरोध किया है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.