2017-11-22 15:06:00

संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन राज्य सचिवालय में एक नये विभाग की स्थापना की


वाटिकन सिटी, बुधवार 22 नवम्बर 2017 ( वीआर, रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने मंगलवार 21 नवम्बर को वाटिकन राज्य सचिवालय में परमधर्मपीठ के कूटनीतिक अधिकारियों के प्रति अपना "ध्यान और निकटता" प्रकट करने के लिए एक नये विभाग की स्थापना की।

वाटिकन राज्य कार्यालय के इस तीसरे विभाग को परमधर्मपीठीय कूटनीतिक अधिकारियों का विभाग कहा जायेगा और परमधर्मपीठ का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधियों के वर्तमान कार्यालय को मजबूत करेगा।

वाटिकन कार्यालय की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि वर्तमान में परमधर्मपीठीय कूटनीतिक अधिकारियों के विभाग की अध्यक्षता महाधर्माध्यक्ष जॉन रोमियो पावलोस्की करेंगे।

बयान में कहा गया कि तीसरा विभाग विशेष रुप से उन अधिकारियों को तैयार करेगा जो परमधर्मपीठ की  राजनयिक सेवा में अपना योगदान देते हैं, उदाहरण के लिए, उनका चयन, प्रारंभिक और समय-समय पर प्रशिक्षण, जीवन और सेवा की शर्तें, पदोन्नति, अनुमति देना, आदि।

तीसरे विभाग को "न्यायसंगत स्वायत्तता" दी गई है जिससे विभाग के साथ सामान्य मामलों में (अर्थात परमधर्मपीठ के प्रतिनिधित्व के सामान्य मामलों को संभालना जारी रखेगा) और अन्य राज्यों के साथ कूटनीतिक मामलों में घनिष्ठ सहयोग स्थापित किया जा सकेगा।(जो परमधर्मपीठ के प्रतिनिधियों के राजनयिक कार्यों को जारी रखेगा)"








All the contents on this site are copyrighted ©.