2017-11-20 15:35:00

संत पापा ने लापता पनडुब्बी के नाविकों के लिए प्रार्थना की


वाटिकन सिटी, सोमवार 20 नवम्बर 2017 (वीआर,रेई) : ″मैं अर्जेंटीना के लापता पनडुब्बी के नाविकों के लिए प्रार्थना करता हूँ जिनका अभी तक कोई पता नहीं हैं।″ संत पापा फ्राँसिस ने रविवार को संत पेत्रुस महागिरजा के प्राँगण में देवदूत प्रार्थना के उपरांत कही।

अर्जेंटीना के दक्षिण में पैटागोनिया के पास बुधवार 15 नवम्बर से गायब हुए पनडुब्बी में अर्जेंटीना के 44 नाविक सवार थे। वहाँ नौकाओं और विमानों की सहायता से खोज शुरू की गई है, पर दुर्भाग्य से अब तक कोई परिणाम नहीं मिला है। लैटिन अमेरिकी देश के रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, सैटेलाइट से सात बार तक पनडुब्बी से संपर्क बनाने का प्रयास किया गया था। अंतिम रेडियो संपर्क पिछले बुधवार तक था। उसके बाद से  हर तरह का संचार खो गया है। नौसेना के प्रवक्ता एनरिक बाल्बी ने कहा कि अटलांटिक महासागर की तेज और ऊंची लहरें पनडुब्बी से संकेत को कमजोर कर सकती है।

शनिवार 18 नवम्बर को संत पापा की ओर से वाटिकन सचिव कार्डिनल पियेत्रो परोलिन ने अर्जेंटीना के धर्माध्यक्ष संत्यागो ओलिवेरा को तार संदेश भेजा।  कार्डिनल परोलिन ने संदेश में कहा कि संत पापा फ्राँसिस नाविकों के लिए चिंतित हैं और नाविको के परिजनों और राष्ट्र के सैन्य तथा सिविल अधिकारियों को अपना आध्यात्मिक सामीप्य प्रदान करते हैं। कार्डिनल परोलिन ने पनडुब्बी को खोजने के लिए किए गए प्रयासों के प्रति संत पापा के प्रोत्साहन का भी उल्लेख किया।

संत पापा उन सभी को ममतामयी माता मरियम के सिपुर्द करते हैं और प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि वे इन परिस्थितियों में आध्यात्मिक शांति और ख्रीस्तीय आशा को बनाये रखने की कृपा प्रदान करें। संत पापा अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.