2017-11-20 15:48:00

संत पापा गरीबों के साथ खाने के मेज पर : हम एक-दूसरे को शुभ-कामनायें दें


वाटिकन सिटी, सोमवार 20 नवम्बर 2017 (वीआर,रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने रविवार को संत पेत्रुस महागिरजाघर में 33वाँ रविवार गरीबों के लिए प्रथम विश्व दिवस पर समारोही ख्रीस्तयाग का अनुष्ठान किया। संत पापा ने इस दिवस की घोषणा करुणा की असाधारण जुबली वर्ष में ही घोषणा की थी और इसके आयोजन और इसे बढ़ावा देने का उत्तरदायित्व नवीन सुसमाचार हेतु गठित परमधर्मपीठीय सम्मेलन को सौंपा था।

पवित्र मिस्सा में करीब 4000 जरुरतमंद और गरीब लोगों ने भाग लिया जो दुनिया के विभिन्न देशों से  स्वैच्छिक संगठनों के कर्मचारियों के साथ इस दिन को मनाने आये थे। देव दूत प्रार्थना के बाद संत पापा ने संत पौल छठे सभागार में करीब 1500 लोगों के साथ दोपहर का भोजन किया। इस दिन, रोम और इटली के सभी धर्मप्रांतों के कैंटीन, हॉस्टल और पल्लियों में गरीबों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी।

नवीन सुसमाचार प्रचार हेतु गठित परमधर्मपीठीय सम्मेलन के अध्यक्ष मोन्सिन्योर रीनो फिसीकेला के अभिवादन के बाद संत पापा ने उपस्थित अतिथियों का अभिवादन कर भोजन के पहले की प्रार्थना की।

 संत पापा ने कहा,″आप सभी का यहाँ स्वागत है। आइये, हम एक साथ अपने आप को तैयार करें। हम में से हर एक सद्भावना भरे दिल से और दूसरों के प्रति दोस्ती के साथ एक-दूसरे को शुभ-कामनायें देते हुए दोपहर का भोजन मिलकर खायें। "हम प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर हमें आशीर्वाद दें, इस भोजन को आशीर्वाद दें, उनको आशीर्वाद दें जिन्होंने इसे तैयार किया है।  ईश्वर हमारे दिल, हमारे परिवारों, अपनी इच्छाओं, हमारे जीवन को आशीर्वाद दें और हमें  अच्छा स्वास्थ्य और शक्ति दें।"

संत पापा ने कहा, रोम के आसपास के सभी कैनवास में रहने वाले सभी लोगों के लिए भी आशीर्वाद, क्योंकि आज रोम इन लोगों से भरा है। आइये हम यहां से उन्हें अभिवादन करें और उनके लिए भी एक जोरदार तालियां बजायें। 








All the contents on this site are copyrighted ©.