2017-11-20 15:21:00

मध्य पूर्व में शांति स्थापना और लेबनान में स्थिरता हेतु संत पापा की अपील


 वाटिकन सिटी, सोमवार 20 नवम्बर 2017 (वीआर,रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने रविवार को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में देवदूत प्रार्थना के उपरांत उन सभी लोगों को याद किया जो संघर्ष और लड़ाईयों के कारण गरीबी और तंगहाली का जीवन व्यतीत करने के लिए मजबूर हैं।

संत पापा ने कहा, "मैं तहे दिल से अंतरराष्ट्रीय समुदाय को अपनी अपील को दोहराना चाहता हूँ कि वे विश्व में शांति बनाए रखने का हर संभव प्रयास करें विशेष रूप से मध्य पूर्व देशों में। मैं विशेष रुप से प्रिय लेबनान वासियों की याद करता हूँ और देश में स्थिरता के लिए प्रार्थना करता हूँ ताकि पूरे क्षेत्र और पूरे विश्व में सम्मान और सह-अस्तित्व का संदेश जारी रखा जा सके।"

विश्वासियों और तार्थयात्रियों द्वारा प्रांगण छोड़ने से पहले, संत पापा फ्राँसिस ने यह करते हुए याद दिलाया कि आज भी सड़क पीड़ितों को स्मरण करने का विशेष दिन है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस दिन को स्थापित किया गया जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटना की रोकथाम में शामिल होने के लिए सार्वजनिक संस्थानों को प्रोत्साहित करना और चालकों को नियम-कानूनों के सम्मान तथा सतर्कता बरतने के लिए प्रेरित करना तथा प्रथम स्थान पर अपनी और दूसरों की रक्षा करना। 








All the contents on this site are copyrighted ©.