2017-11-16 16:06:00

संत पापा ने की ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति से मुलाकात


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 16 नवम्बर 2017 (रेई): संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार 16 नवम्बर को ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जान्डर वान देर बेल्लेन से वाटिकन के प्रेरितिक प्रासाद में मुलाकात की।  

वाटिकन प्रेस द्वारा जारी एक विज्ञाप्ति में कहा गया कि मुलाकात में "परमधर्मपीठ एवं ऑस्ट्रिया के बीच अच्छे संबंधों एवं फलप्रद सहयोगों पर गौर किया गया।"  

वक्तव्य में यह भी बतलाया गया कि दोनों नेताओं ने आपसी हित की बातों पर, खासकर, मानव व्यक्ति के अनुल्लंघनीय प्रतिष्ठा की रक्षा, मुलाकात की संस्कृति को प्रोत्साहन एवं सृष्टि की देखभाल के प्रति चिंता आदि विषयों पर विचार-विमर्श किया।

संत पापा फ्राँसिस एवं राष्ट्रपति वान देर बेल्लेन ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा विश्व के विभिन्न हिस्सों में जारी संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की खोज पर चर्चा की एवं परमाणु हथियार रहित विश्व हेतु अपने संयुक्त पहल पर प्रतिबद्धता दुहरायी।  

संत पापा से मुलाकात के उपरांत ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति ने क्रमशः वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन एवं वाटिकन विदेश सचिव पौल रिचार्ड गल्लाघर से मुलाकातें कीं।








All the contents on this site are copyrighted ©.