2017-11-15 16:08:00

निष्पक्ष और समावेशी समाज के निर्माण हेतु कार्य करें, कार्डिनल पारोलिन


बाल्टीमोर-अमेरिका, बुधवार,15 नवम्बर 2017 (वीआर,रेई) : कार्डिनल पियेत्रो परोलिन ने अमेरिका के समक्ष चुनौतियों का सामना करते हुए प्रेरितिक गवाही जारी रखने के लिए अमेरिकी धर्माध्यक्षों से आग्रह किया।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो परोलिन ने अमेरिकी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की 100 वीं वर्षगांठ पर वार्षिक आम सभा के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए संयुक्त राज्य की यात्रा की।

अमेरिकी धर्माध्यक्षीय आम सभा सम्मेलन का उद्घाटन कार्डिनल पियेत्रो परोलिन ने रविवार को बाल्टीमोर स्थित कुंवारी मरियम के स्वर्ग उदग्रहण महागिरजाघर में समारोही ख्रीस्तयाग के साथ किया। दैनिक पाठों पर मनन चिंतन करते हुए कार्डिनल ने कहा, "ईश्वरीय प्रेम से प्रेरित होकर आप सभी कलीसिया के लिए पक्षपातपूर्ण भावनाओं से मुक्त निर्णय लें। आप निष्पक्ष और समावेशी समाज के निर्माण हेतु कार्य करें।"

इस वर्ष की आमसभा अमेरिकी काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की शताब्दी है जो 1917 में राष्ट्रीय काथलिक युद्ध राष्ट्रीय परिषद के रूप में स्थापित हुई थी।

"मानव पीड़ा और प्रथम विश्व युद्ध के विस्थापन के लिए पवित्र आत्मा की प्रेरणा और विवेक द्वारा इसे शुरु किया गया था।"

उन्होंने कहा कि यह उन लोगों के लिए अमेरिकी धर्माध्यक्षों की देखभाल में निहित थी जो "अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर हो गए थे। वे सुरक्षा और एक नया जीवन की तलाश में नई दुनिया में आए थे।"

कार्डिनल ने अमेरिका की कलीसिया के इतिहास की याद दिलाते हुए कहा, "अमेरिकी कलीसिया प्रवासियों और शरणार्थियों के स्वास्थ्य, सुख-सुविधा का ध्यान देती और आशा की नई किरणें प्रदान करने में सदा प्रयासरत है।"

उन्होंने धर्माध्यक्षों से "ज्ञान और शक्ति का स्रोत बनने" और प्रेरितिक साक्ष्य प्रदान करने का अनुरोध किया। साथ ही उन्होंने अमेरिकी कलीसियाओं की उदार संस्थानों की भी प्रशंसा की।

अमरीकी धर्माध्यक्षीय आम सभा सम्मेलन बुधवार 15 नवम्बर शाम तक में सम्पन्न हो जाएगा। 








All the contents on this site are copyrighted ©.