2017-11-14 16:11:00

ग़रीबों के लिए विश्व दिवस पर संत पापा का आह्वान


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 14 नवम्बर 2017 (वीआर इटालियन): 19 नवम्बर गरीबों के लिए विश्व दिवस है। यह एक ऐसा दिन है जिसके लिए संत पापा फ्राँसिस ने असाधारण जयन्ती वर्ष के दौरान जोरदार अपील की थी जिससे कि समस्त ख्रीस्तीय समुदाय ग़रीबों, दुर्बलों तथा मानव प्रतिष्ठा से वंचित लोगों तक पहुँच सके।

नवीन सुसमाचार प्रचार को प्रोत्साहन देने हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति के एक रिपोर्ट में कहा गया है कि गरीबों के लिए विश्व दिवस के दिन, ग़रीबों की मदद करने हेतु समर्पित 4,000 से अधिक स्वयंसेवक संत पेत्रुस महागिरजाघर में प्रातः 10.00 बजे एक ख्रीस्तयाग में भाग लेंगे जिसका अनुष्ठान संत पापा फ्राँसिस करेंगे।

ख्रीस्तयाग के उपरांत 1,500 लोगों को पौल षष्ठम सभागार में संत पापा के साथ प्रतिभोज परोसा जाएगा और अन्य 2,500 लोगों के लिए रोम के दूसरे काथलिक कैंटीन, सेमिनरी एवं समुदायों में भोजन का प्रबंध किया जाएगा।

इन लोगों को परोसने हेतु रोम धर्मप्रांत के 40 उपयाजकों एवं 150 स्वयंसेवकों को नियुक्त किया गया है।  

विश्व गरीब दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार 8.00 बजे रोम स्थित संत लोरेंत्सो महागिरजाघर में जागरण प्रार्थना का आयोजन किया गया है।

वेनिस के प्राधिधर्माध्यक्ष फ्रनचेस्को मोरालिया ने संत पापा की अपील का प्रत्युत्तर देते हुए कहा, ″हम संत पापा फ्राँसिस के प्रति कृतज्ञ हैं कि उन्होंने ग़रीबों के लिए विश्व दिवस मनाने का आह्वान किया है। जो रविवार 19 नवम्बर को मनाया जाएगा। इस तरह हम अपने आलस्य एवं उपेक्षा के विपरीत चलकर, ग़रीबों को ईश्वर से मुलाकात करने का अवसर देने के लिए बुलाये गये हैं जिसको हम उदार कार्यों एवं सुसमाचार के प्रचार द्वारा प्रकट कर सकते हैं।″








All the contents on this site are copyrighted ©.