2017-11-14 14:54:00

कार्डिनल पनाफियू के निधन पर संत पापा का शोक संदेश


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 14 नवम्बर 2017 (रेई): संत पापा फ्राँसिस ने सोमवार 13 नवम्बर को एक शोक संदेश प्रेषित कर, फ्राँस के मारसेईल्ले धर्मप्रांत के सेवा निवृत महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल बेर्नार्ड पनाफियू के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया।

महाधर्माध्यक्ष जोर्ज पोनटीयर ने बतलाया कि कार्डिनल पनाफियू की मृत्यु रविवार को एक लम्बी बीमारी के बाद हुई।

अपने संदेश में संत पापा ने कार्डिनल पनाफियू के परिवार, धर्मप्रांत तथा नोट्रडम समुदाय के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट की। उन्होंने लिखा कि कार्डिनल पनाफियू अनिश्चित परिस्थितियों एवं धर्मप्रांत के लोगों की विविधता के प्रति हमेशा सजग थे तथा उन्होंने कलीसिया एवं अन्य धर्मों के बीच वार्ता हेतु अपना बड़ा योगदान दिया।

संत पापा ने कहा, ″इस क्षेत्र में उनके कार्य ने सभी लोगों के बीच शांति पूर्ण सहअस्तित्व को बढ़ावा दिया है।″

उन्होंने कार्डिनल पनाफियू के साथ सहयोग करने वालों को अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया।

कार्डिनल पनाफियू के निधन के साथ ही कार्डिनलों की कुल संख्या 218 हो गयी है जिसमें 120 कार्डिनल चुनाव में भाग ले सकते हैं जबकि 98 कार्डिनल संत पापा के चुनाव में भाग नहीं ले सकते।

कार्डिनल बेर्नार्ड पनाफियू का जन्म 26 जनवरी 1931 को फाँस के कातेल्लेराउल्त में हुआ था। उनका पुरोहिताभिषेक अल्बी धर्मप्रांत के लिए 22 अप्रैल 1956 को हुआ तथा धर्माध्यक्षीय अभिषेक 9 जून 1974 में हुआ था।

कार्डिनल पनाफियू फ्राँस के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन में अंतरधार्मिक वार्ता के अध्यक्ष रहे, इस्लाम के साथ धार्मिक-संबंधों के सचिवालय के अध्यक्ष का कार्यभार सँभाला तथा कलीसिया के लिए विश्वव्यापी मिशन पर धर्माध्यक्षीय आयोग के सदस्य रहे।

वे संत पापा जॉन पौल द्वितीय द्वारा 21 अक्तूबर 2003 में कार्डिनल घोषित किये गये थे। 








All the contents on this site are copyrighted ©.