2017-11-13 15:58:00

संत पापा ने भूकंप के बाद ईरान और इराक वासियों को सांत्वना दी


वाटिकन सिटी, सोमवार,13 नवम्बर 2017 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने ईराक और ईरान में घातक भूकंप के शिकार लोगों के प्रति और भूकंप के कारण हुई भारी क्षति के लिए अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए दोनों देशों के लिए तार संदेश भेजा।

संत पापा की ओर से वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल परोलिन द्वारा हस्ताक्षर संदेश में कार्डिनल ने कहा कि संत पापा रविवार को इराक और इरान की सीमा पर 7.3 तीव्रता से आये भूकंप से हुए जान माल की क्षति की खबर सुनकर अत्यंत दुखी हैं।

संत पापा भूकंप से प्रभावित सभी लोगों के लिए विशेषकर जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है, अपना  आध्यात्मिक सामीप्य प्रदान करते हैं। और पिता ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दयालु पिता सभी आत्माओं को अनंत शांति प्रदान करें। घायलों को परिस्थिति का सामना करने का साहस तथा दुःख सहने की कृपा मिले तथा जो भी सुरक्षा कर्मी और अधिकारी राहत कार्य में लगे हैं उन्हें ईश्वर सुरक्षित रखें।

अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी अनुसार इराक में भूकंप से मरने वासों की संख्या 328 तथा 3950 से भी अधिक घायल हैं। मलवे से लोगों को निकालने की क्रिया जारी है। हताहत लोगों की संख्या बढ़ने की आशंका है।








All the contents on this site are copyrighted ©.