2017-11-13 16:18:00

ईरान-इराक में 7.3 तीव्रता वाले भूकंप में 328 से ज्यादा लोगों की मौत


तेहरान बगदाद, सोमवार,13 नवम्बर 2017 ( वीआर,रेई) : ईरान-इराक में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 328 से अधिक हो गई है और घायलों की संख्या 3950 है। हताहत हुए लोगों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

भूकंप का असर ईरान में अधिक है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे का कहना है कि रविवार रात को 9.20 बजे 7.3 तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र इराक़ और ईरान का सीमावर्ती इलाका है इसके 32 किलोमीटर दूर दक्षिण-पश्चिम में इराक़ का कुर्द बहुल हलाब्जा शहर है।

इस भूकंप के झटके तुर्की, इसराएल, कुवैत,लेबानोन और पाकिस्तान में भी महसूस किए गए।

ईरान के सरकारी मीडिया के अनुसार, ईरान के करमनशाह प्रांत में 141लोगों की मौत हुई और 850 से भी ज्यादा लोग घायल होने की आशंका जताई जा रही है। कई शहरों और गांवों में बिजली की आपूर्ति बंद है।

भूकंप प्रभावित इलाके में कुछ सड़कें यातायात के लायक नहीं रह गई हैं और इस वजह से बचाव टीमों को वहां पहुंचने में समस्यायें आ रही हैं।

ईरानी सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खमेनी ने सरकार और सशस्त्र बलों को भूकंप प्रभावित इलाके की आबादी की मदद के लिए "अपने सभी साधनों" को जुटाने का आदेश दिया है, जो पहले ही 2003 में बाम भूकंप से प्रभावित थे, जिसके परिणामस्वरूप 26,000 हताहत हुए थे।

इराक के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि सुलेमानिया प्रांत, दारंदीखन शहर में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए।

कुर्दिश टीवी का कहना है कि इराक़ी कुर्दिस्तान में कई लोग भूकंप की वजह से अपने घरों को छोड़कर भागे।








All the contents on this site are copyrighted ©.