2017-11-09 16:10:00

हथियारों की बिक्री पर रोक हेतु कड़े कानून की मांग


अमरीका, बृहस्पतिवार, 9 नवम्बर 2017 (रेई): अमरीका के काथलिक धर्माध्यक्षों ने हथियारों की बिक्री पर रोक लगाये जाने हेतु कड़े कानून की अपील की है।

रविवार को टेक्सास के बपटिस्ट गिरजाघर में हुए हमले में 26 लोगों की मौत हो गयी, इसके ठीक एक महीना पूर्व लास वेगस में हुई एक फायरिंग में कुल 59 लोगों की जानें गयीं थीं। इन घटनाओं ने अमरीका में हिंसा पर, खासकर, हथियारों के क्रय-विक्रय एवं छूट पर एक बड़ा बहस छेड़ दिया है।

वाटिकन से प्रकाशित पत्रिका ‘लोसवातोरे रोमानो’ में, मानव विकास एवं न्याय के लिए गठित आयोग के अध्यक्ष वेनिस (फ्लोरिडा) के धर्माध्यक्ष फ्रैंक जे. देवान के वक्तव्य को प्रस्तुत किया गया है जिसमें उन्होंने देश के राजनीतिक नेताओं से अपील की है कि वे हिंसा एवं हथियार पर एक गंभीर एवं विस्तृत विवाद की शुरूआत करें जो कि अनिवार्य है।

अमरीका की काथलिक कलीसिया इस समय हथियारों पर रोक लगाने अथवा कम से कम इसकी बिक्री पर नियंत्रण करने की मांग करती है। 

धर्माध्यक्ष ने कहा कि कई सालों से अमरीका की काथलिक कलीसिया नेताओं से अपील करती आयी है कि वह हथियारों द्वारा हिंसा को अंजाम दिये जाने के कारण उनपर रोक लगाने हेतु उचित नीतियों का पता लगाये और उन्हें लागू करे। हथियारों द्वारा सबसे हाल की बीभत्स घटना लास वेगास एवं साऊरलैंड स्प्रींगस में हुई है जिसमें बहुत अधिक क्षति हुई है।

उनका कहना था कि इस तरह के जटिल मामले का समाधान मात्र विधि निर्माण से संभव नहीं है। हमारे नेताओं को चाहिए कि वे जीवन की रक्षा एवं समुदायों को सुरक्षित रखने के लिए उन उपायों पर विचार-विमर्श भी करें। धर्माध्यक्ष ने कहा कि धर्माध्यक्षीय सम्मेलन हथियारों पर पूर्ण पाबंदी के लिए अपील जारी रखेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.