2017-11-09 17:07:00

संत पापा द्वारा वाटिकन में सिगरेट बिक्री पर प्रतिबंध


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 9 नवम्बर 2017 (रेई): संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन के अंदर सिगरेट और तम्बाकू की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया।

वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक ग्रेग बुर्क ने बृहस्पतिवार 9 नवम्बर को, एक विज्ञाप्ति जारी कर इस बात की पुष्टि दी कि परमधर्मपीठ उन चीजों को करने में अपना सहयोग नहीं दे सकती जो कि स्पष्ट रूप से, लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के आँकड़े अनुसार धूम्रपान के कारण विश्वभर में हर साल 7 मिलियन लोगों की मृत्यु हो रही है।

विज्ञाप्ति में कहा गया है कि सिगरेट की बिक्री वाटिकन में अगले साल के आरम्भ में ही बंद कर दिया जाएगा।

बर्क ने इस बात को स्वीकार किया कि सिगरेट की बिक्री, वाटिकन के लिए आमदनी का स्रोत था। उन्होंने कहा, ″कोई भी लाभ वैध नहीं हो सकता जो लोगों के जीवन पर बुरा असर डालता है।″








All the contents on this site are copyrighted ©.