2017-11-08 15:07:00

संत पापा ने मुस्लिम नेता अहमद अल-ताइब से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, बुधवार 8 नवम्बर 2017 (वीआर, रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने मंगलवार को अल-अज़हर के ग्रैंड इमाम शेख अहमद अल-ताइब से मुलाकात की जो संत इजीदियो समुदाय द्वारा आयोजित सम्मेलन में भाग लेने रोम आये हुए हैं।

दोनों नेताओं के आपसी मुलाकात का कोई विवरण जारी नहीं किया गया लेकिन बैठक को मिस्र के शीर्ष मुस्लिम नेता की वाटिकन की दूसरी यात्रा के रुप में अंकित किया गया। परमधर्मपीठ और प्रतिष्ठित अल-अजहर विश्वविद्यालय के बीच निलंबित बातचीत के पांच साल बाद मई 2016 में संत पापा फ्राँसिस के साथ वाटिकन में उनकी पहली बैठक एक महत्वपूर्ण कदम था।

संत पापा की मिस्र यात्रा

इस वर्ष अप्रैल में संत पापा फ्राँसिस ने मिस्र की प्रेरितिक यात्रा में सुन्नी मुस्लिम विद्वानों के मुख्यालय का दौरा किया था और वहां एक अंतरराष्ट्रीय शांति सम्मेलन में भाग लिया था। अपने दो दिवसीय यात्रा के दौरान संत पापा ने धार्मिक नेताओं से अपील की थी कि वे मानवाधिकारों के उल्लंघन की निंदा करें और ईश्वर के नाम पर हो रहे हिंसा और घृणा को सही ठहराने के प्रयासों को उजागर करें।

अंतर-धार्मिक संवाद का सम्मान

संत पापा ने अंतर-धार्मिक संवाद के सम्मान की अपील करते हुए कहा कि "असभ्यता के संघर्ष" का एकमात्र विकल्प ‘सभ्य संवाद की संस्कृति’ है। आठवीं सदी पूर्व संत फ्राँसिस असीसी द्वारा मिस्र के सुलतान के साथ मुलाकात को संत पापा फ्राँसिस ने ईमानदारी और अंतर को स्वीकार करने का साहसपूर्ण संवाद कहा।








All the contents on this site are copyrighted ©.