2017-11-08 15:28:00

जेआरएस ने आदीस अबाबा में पहला बाल संरक्षण केंद्र खोला


आदीस अबाबा, बुधवार 8 नवम्बर 2017 (वीआर, रेई) : शरणार्थियों के लिए काम करने वाला इथ्योपिया का येसु समाजी शरणार्थी सेवा संगठन (जेआरएस) ने आदीस अबाबा में पहला बाल संरक्षण केंद्र खोला जो शहर में इस तरह का पहला केंद्र है। शहरी शरणार्थी समुदाय की बढ़ती मांग और शरणार्थी बच्चों की बढ़ती मांग को देखते हुए राजधानी में केंद्र स्थापित किया गया है।

जेआरएस इथ्योपिया राष्ट्रीय निदेशक श्री मुलूगाता वोल्डिएयसस के अनुसार, आदीस अबाबा में कुल नामदर्ज शरणार्थियों में 35% बच्चे हैं। केंद्र शहर में अभिभावकों के बिना अकेले रहने वाले बच्चों,  माता-पिता से अलग हुए और अन्य कमजोर बच्चों को सुरक्षा तथा उनकी आवश्यकताओं को पूरा करेगा और जेआरएस उनके लिए उचित सेवाएं प्रदान करेगा। निदेशक ने कहा कि केंद्र में बच्चों की शिक्षा, उनके सामुदायिक विकास पर ध्यान देते हुए बच्चों के अनुकूल स्थान बनाया जाएगा।

केंद्र ने 150 लाभार्थी शरणार्थी बच्चों के अतिरिक्त अपने घरों में रहने वाले बच्चों के साथ भी काम करना शुरू कर दिया है। पर आने वाले वर्षों में संख्या बढ़ाने की योजना है। कार्यक्रम को 300 मिलियन इथ्योपियन बिर के बजट के साथ लागू किया जा रहा है जिसे संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (यूएनएचसीआर) और स्विटजरलैंड की विकास एवं सहयोग संस्था द्वारा वित्तीय अनुदान दिया गया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.