2017-11-07 16:41:00

अत्याचार के शिकार लोगों के समर्थन में गिरजाघरों में लाल रोशनी


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 7 नवम्बर 2017 (वीआर अंग्रेजी): विश्वभर में ख्रीस्तीयों पर हो रहे अत्याचार की दुःखद घटनाओं पर लोगों का ध्यान आकृष्ट करने हेतु समस्त अमरीका के काथलिक स्कूलों एवं गिरजाघरों में लाल बत्ती से परिप्रदिप्त किया जाएगा।

22 नवम्बर को काथलिक उदारता संगठन ‘चर्च इन नीड’ (जरूरतमंद लोगों की मदद में कलीसिया) की पहल पर ″लाल बुधवार″ अभियान में कम से कम 10 महागिरजाघर भाग लेंगे जिनका उद्देश्य है विश्वास को बढ़ावा देना तथा समाज में सहिष्णुता, अत्याचार के शिकार लोगों के साथ एकात्मता एवं धर्म के नाम पर हो रहे हिंसा एवं शोषण का विरोध करना।

आयोजकों के अनुसार लाल रंग शहादत एवं पीड़ा का प्रतीक है जिसे सार्वजनिक इमारतों में दिन के समय लाल बत्ती के परिप्रदिप्ति द्वारा दर्शाया जाएगा। स्कूलों एवं गिरजाघरों के अलावा वॉशिंगटन स्थित माता मरियम तीर्थ, कार्डिनल न्यूमन उच्च विद्यालय, बेलशील, संत कोलम्बास गिरजाघर, इंवेरनेस तथा संत जोसेफ में भी लाल रोशनी की जाएगी।

ए सी एन की पत्रीसिया हट्टोन ने कहा, "लाल बुधवार" आज इस देश एवं विश्व में विश्वास और स्वतंत्रता के लिए खड़े होने तथा अत्याचार के शिकार ख्रीस्तीयों एवं अन्य धर्मों के लिए लोगों के लिए एक ज्योति प्रज्वलित करने का एक खास अवसर है। 

उन्होंने कहा, ″आएये हम विश्वास एवं स्वतंत्रता तथा ख्रीस्तीयों एवं अन्य धर्मों के लोगों के लिए एक साथ खड़े हों, विशेषकर, मध्यपूर्व के लोगों के लिए जिन्हें हमारी सहायता की अति आवश्यकता है।″

चैरिटी दल ने लोगों से आग्रह किया है कि वे 22 नवम्बर को वेस्टमिनिस्टर के महागिरजाघर के प्रांगण में शाम 6.00 बजे आयोजित प्रार्थना सभा में भाग लें।








All the contents on this site are copyrighted ©.