2017-11-06 16:27:00

भविष्य की पीढ़ियों के लिए आमघर की देखभाल करें, संत पापा फ्राँसिस


वाटिकन सिटी, सोमवार, 6 नवम्बर 2017 (रेई) :  हमारे आम धर की देखभाल और विश्व शांति हेतु काथलिक कलीसिया के परमाध्यक्ष संत पापा फ्राँसिस सकारात्मक योगदान देते आ रहे हैं उन्होंने  नौ भाषाओं में ट्वीट प्रेठित कर विश्व के सभी लोगों को भी इसके प्रति जागरुक किया।

संदेश में उन्होंने लिखा,″ युद्ध हमेशा पर्यावरण के लिए गंभीर नुकसान का कारण बनता है। हमें अपने आम घर का गलत तरीके से उपयोग नहीं करना चाहिए, लेकिन भविष्य की पीढ़ियों के लिए इसकी देखभाल करनी चाहिए।″

तथा संत पापा ने रविवार 5 नवम्बर के ट्वीट में सभी ख्रीस्तीयों को मृत्यु पर विजयी हुए येसु ख्रीस्त की गवाही देने हेतु आह्वान करते हुए लिखा,″मसीह ने मौत पर विजय पाई है वे ही हमारे पुररुत्थान और जीवन है। आप सभी इस आशा के संदेश के गवाह बनें।″








All the contents on this site are copyrighted ©.