2017-11-04 11:11:00

संत पापा ने मोलदोवा के राष्ट्रपति से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, शनिवार, 4 नवम्बर 2017 (रेई): संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 4 नवम्बर को वाटिकन के प्रेरितिक प्रासाद में मोलदोवा के राष्ट्रपति इगोर दोदोन से मुलाकात की, जिन्होंने बाद में क्रमशः वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन एवं वाटिकन विदेश उप-सचिव धर्माध्यक्ष अंतोइन कमील्लेरी से भी मुलाकातें कीं।

वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि संत पापा एवं राष्ट्रपति इगोर दोदोन के बीच मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही जिसमें उन्होंने द्विपक्षीय अच्छे संबंधों के प्रति प्रसन्नता जाहिर की।

वक्तव्य में यह भी बतलाया गया कि मुलाकात के दौरान मालदोवाई समाज में कलीसिया के सकारात्मक योगदान पर गौर किया गया, खासकर, अंतरधार्मिक वार्ता, शिक्षा एवं उदार कार्यों के माध्यम से।

अंततः संत पापा एवं मोलदोवा के राष्ट्रपति ने देश की स्थिति एवं पारस्परिक हित के कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की, जिसमें विशेषकर, पारिवारिक मूल्यों तथा स्थानीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति और सुरक्षा को प्रोत्साहन देने के मामलों पर विचार किया गया। 








All the contents on this site are copyrighted ©.