2017-11-03 13:17:00

इन्दौर: सि. रानी मरिया की धन्य घोषणा भारत के आनन्द का कारण


इन्दौर, शुक्रवार, 3 नवम्बर 2017 (रेई, वाटिकन रेडियो): भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के महासचिव महाधर्माध्यक्ष थेओदार मैसकारेनस ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शनिवार 04 नवम्बर को इन्दौर में शहीद सि. रानी मरिया की धन्य घोषणा समारोह सम्पन्न होगा।

वाटिकन स्थित परमधर्मपीठीय सन्त प्रकरण परिषद ने इस वर्ष 23 मार्च को फ्राँसिसकन क्लेरिस्ट धर्मसंघ की सदस्या सि. रानी मरिया की धन्य घोषणा के प्रकरण को अनुमोदन प्रदान करने की प्रकाशना की थी। सि. रानी मरिया की सन्त घोषणा का प्रकरण सन् 2003 में परमधर्मपीठीय सन्त प्रकरण परिषद के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। इसके चार वर्षों बाद उन्हें प्रभु सेविका घोषित किया गया था।   

22 वर्षों पूर्व 54 छुरे के वारों से सि. रानी मरिया की हत्या कर दी गई थी। कुछेक ज़मीनदारों द्वारा किराये पर लिये गये हत्यारे समन्दर सिंह ने 22 फरवरी, 1995 को एक बस के अन्दर आकर उन पर छुरे से वार कर दिया था, जब वे बस के बाहर दौड़ी तब भी हत्यारे ने उनका पीछा किया तथा और प्राण न चले जाने तक उन्हें मारता रहा। इन्दौर की निकटवर्ती नाचनबोर पहाड़ी के एक रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई थी।

इन्दौर धर्मप्रान्त सहित केरल के एरनाकुलम अंगमाली महाधर्मप्रान्त तथा फ्राँसिसकन क्लेरिस्ट धर्मसंघ द्वारा इन्दौर के सेन्ट पौल्स उच्चतम विद्यालय के मैदान में धन्य घोषणा समारोह का आयोजन किया गया है।भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की विज्ञप्ति में कहा गया, "सि. रानी मरिया की धन्य घोषणा पर भारत की काथलिक कलीसिया हर्षित है तथा भारत के लोगों को आदर्श एवं मध्यस्थ रूप में एक नया सन्त प्रदान करने के लिये ईश्वर के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करती है।"   

विज्ञप्ति में बताया गया कि चार नवम्बर के लिये निर्धारित धन्य घोषणा समारोह की अध्यक्षता करने के लिये वाटिकन से परमधर्मपीठीय सन्त प्रकरण परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल आन्जलो अमातो इन्दौर पहुँच रहे हैं।

बताया गया कि धन्य घोषणा समारोह में कार्डिनल अमातो के अतिरिक्त, भारत के चारों कार्डिनल, भारत में परमधर्मपीठ के राजदूत, लगभग 50 अन्य धर्माध्यक्ष एवं सैकड़ों पुरोहित. धर्मबहनें तथा लोकधर्मी विश्वासी भाग लेंगे।  








All the contents on this site are copyrighted ©.