2017-10-31 16:56:00

मानव कल्याण फाऊँडेशन द्वारा रोहिंग्या शरणार्थियों की सहायता


नूह, मंगलवार, 31 अक्टूबर 2017 (मैटर्स इंडिया): मानव कल्याण न्यास तथा उज्ज्वल भविष्य के लिए गठित संगठन ने संयुक्त रूप से नूह हरियाना क्षेत्र में रहने वाले रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए 29 अक्टूबर को मानवीय राहत सहायता का आयोजन किया।

संगठन ने चंदनी शिविर एवं हरियाणा के नूह में रह रहे रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए अल-शिफा मल्टीस्पेशियल हॉस्पिटल- नई दिल्ली के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के साथ एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।

इस आयोजन के द्वारा करीब 500 लोगों के लिए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध की गयी तथा बीमारों को मुफ्त में दवाई प्रदान की गयी। फाऊँडेशन ने 1500 से अधिक लोगों के लिए चटाई, पलंग, कपड़े और चप्पल आदि राहत सामग्रियों का वितरण किया। 

मानव कल्याण न्यास के महासचिव टी. अरिफ अली ने कहा, ″मानव कल्याण फाऊँडेशन रोहिंग्या शरणार्थियों की मदद मानवता के आधार पर कर रही है। यह हमारा कर्तव्य है कि हमें लोगों की मदद बिना किसी भेदभाव के करना चाहिए। फाऊँडेशन उन लोगों के लिए तीन सालों से काम कर रहा है जिसके तहत उन्हें भोजन, कपड़े, शरण तथा मौलिक शिक्षा आदि प्रदान किये जाते हैं।″

एचडब्ल्यूएफ ट्रस्ट, 2006 में समुदाय के नेताओं के एक समूह द्वारा स्थापित किया गया था और यह विश्वास, जाति, लिंग या राजनीतिक मान्यताओं की परवाह किए बिना कमजोर समुदायों के साथ साझेदारी में काम करके मानवतावादी और विकास कार्यक्रमों को पूरा करने के लिए समर्पित है।








All the contents on this site are copyrighted ©.