2017-10-30 15:45:00

संत पापा आपको यात्रा फिर से शुरू करने का प्रोत्साहन देते हैं, कार्डिनल परोलिन


नोरचा, सोमवार, 30 अक्टूबर 2017 (वीआर, रेई) : "संत पापा फ्राँसिस आपको आपकी जीवन यात्रा को फिर से शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करते है, आप कठिनाइयों से कभी निराश न होवें, बल्कि आशा के साथ भविष्य को देखें और आगे बढ़ें। आप प्रभु येसु ख्रीस्त और उनकी माता मरियम के स्नेह की छत्रछाया में रहकर दृढ़ संकल्प और साहस के साथ पुनर्निर्माण कार्य के लिए आवश्यक शक्ति प्राप्त करें।" वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो परोलिन ने रविवार को नोरचा में पवित्र मिस्सा के दौरान संत पापा फ्राँसिस के पिता तुल्य स्नेह और संदेश को वहाँ उपस्थित ख्रीस्तभक्त समुदाय को सुनाया।

 कार्डिनल पियेत्रो परोलिन 26 से 30 अक्टूबर 2016 को हुए भूकंप के एक साल पूरे होने के अवसर पर नोरचा में भूकंप पीड़ितों के साथ आत्मीयता प्रकट करने गये थे। रविवार 29 अक्टूबर को नोरचा के संत बेनेदिक्त महागिरजाघर के प्राँगण में पूर्वाहन 11 बजे समारोही ख्रीस्तयाग संपन्न किया गया। कार्डिनल पियेत्रो ने कहा,″क्षतिग्रस्त महागिरजा शक्तिशाली भूकंप की याद दिलाता है, साथ ही इसके कारण हम मनुष्यों को पिता ईश्वर के संरक्षण में जाने तथा उनपर अपना विश्वास बढ़ाने की कृपा मिली है। इतने बड़े विध्वंस के बावजूद लोग जीवित रहने की खुशी के साथ अपनी कला को प्रदर्शित करते हुए रचनात्मक कार्यों और भवन निर्माण के कार्यों में लगे हुए हैं।″

 स्पोलेतो – नोरचा के महाधर्माध्यक्ष मोन्सिन्योर रेनातो बोक्कारदो ने स्थानीय ख्रीस्तीय समुदाय की ओर से कार्डिनल परोलिन को उनके बीच आने और उनके लिए ख्रीस्तयाग संपन्न करने हेतु अपना आभार प्रकट किया, साथ ही संत पापा के संदेश तथा बीते महिनों में सौहार्दपूर्ण आत्मीयता और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद दिया।

विदित हो कि गत वर्ष 25 अगस्त से नवम्बर के पहले सप्ताह तक मध्य इटली के मार्के, उम्ब्रिया और लासियो प्रांत के कई शहरों में भूकंप आये थे। 24 अगस्त को नोरचा में 6.1 तीव्रता का एक बड़ा भूकंप आया था जिसमें करीब 300 लोगों की जान चली गयी थी

फिर 30 अक्टूबर रविवार को तड़के 6.6 तीव्रता का जबर्दस्त भूकंप आया लेकिन किसी के हताहत होने खबर नहीं थी। भूकंप अंतरराष्ट्रीय समयानुसार छह बजकर 40 मिनट पर आया जिसे रोम से वेनिस तक महूसस किया गया था।

सरकार और अनेक गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा नोरचा, कास्टेल संत अंजेलो, प्रीसी और विस्सो जैसे भूकंप पीड़ित क्षेत्रों में राहत कार्य और भवन निर्माण कार्य जारी है।   








All the contents on this site are copyrighted ©.