2017-10-23 16:37:00

साल्ट एन्ड लाइट युवा मंच को संत पापा का वीडियो संदेश


वाटिकन सिटी, सोमवार 23 अक्टूबर 2017( रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने कनाडा के ‘साल्ट एन्ड लाइट’ काथलिक टेलीविज़न नेटवर्क को 22 अक्टूबर रविवार शाम को प्रसारित करने वाले ‘युवा विश्वास और बुलाहट पर आत्मपरख’ विषय पर कनाडा के युवा मंच के प्रतिभागियों को एक वीडियो संदेश भेजा।

अपने संदेश में संत पापा ने युवा लोगों को मसीह तक पहुँचने के लिए प्रोत्साहित किया जिससे कि उनके द्वारा मसीह अपने साथियों और पूरी दुनिया में पहुँचाया जा सके। युवा अपनी शक्ति और उत्साह का इस्तेमाल सुसमाचार की सेवा के लिए करें। 

संत पापा ने कहा, ″कनाडा के प्यारे युवाओ, मेरी आशा है कि आपकी सभा उन प्रथम प्रेरितों के समान हो जिन्होंने येसु का अनुशरण करते हुए जीवन की सुन्दरता का अनुभव किया। प्रभु आपका दिशा निर्देशन करें।" आप अपने युवा समय को, अपनी खुशी को किसी को भी छीनने न दें। येसु ने अपनी ज्योति को आपके दिल में, आपके चेहरे में दिया है इसे बुझने न दें। आप अपने बीच विभाजन नहीं परंतु पुल का निर्माण करें।

संत पापा ने कहा,″आप सभी अगले धर्माध्यक्षीय धर्मसभा की तैयारी गंभीरता से कर रहे हैं जिसका विषय है‘युवा विश्वास और बुलाहट पर आत्मपरख’। इस धर्मसभा में आपका विशेष योगदान रहेगा। आप अपने आध्यात्मिक सलाहकारों की मदद से ईश्वर की इच्छा को जानें और साहस के साथ स्वीकार करते हुए अपने जीवन का चुनाव करें। आज कलीसिया को आप जैसे साहसी युवाओं की आवश्यकता है जो संघर्षों और परीक्षाओं के बावजूद अपना मन और दिल खुला रखते हैं और जीवन की वास्तविकता का सामना साहस के साथ करते हैं।

आप अपनी योग्यता और समय के अनुसार अपने मित्रों को भी ईश्वर की आवाज सुनने में मदद करें। येसु के सामने अपना हृदय खोल दीजिए और प्रार्थना कीजिए। करुणामय येसु आपको चंगा करेगा और अपनी खुशी प्रदान करेगा। इस मार्ग में माता मरिया आपकी सहायता करें। संत पापा ने अंत में शुभ-कामनाएँ देते हुए सभी को अपना आशीर्वाद दिया।








All the contents on this site are copyrighted ©.