2017-10-21 15:51:00

उन जगहों पर जायें जहाँ सुसमाचार के प्रकाश की आवश्यकता है, कार्डिनल ग्रेसियस


भारत, शनिवार, 21 अक्तूबर 2017 (वीआर अंग्रेजी): मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ऑस्वल्ड ग्रेसियस ने विश्व मिशन रविवार के लिए अपने संदेश में सभी विश्वासियों को निमंत्रण दिया है कि वे येसु के आह्वान को सुनें जो हमें अपने आराम दायक क्षेत्रों से बाहर निकलने का आदेश देते हैं ताकि हम उन सुदूर क्षेत्रों में पहुँच सकें जहाँ सुसमाचार के प्रकाश की आवश्यकता है।

विश्व मिशन रविवार हेतु संत पापा के संदेश का स्मरण दिलाते हुए कार्डिनल ने कहा कि संत पापा हमें अपने मिशन को समझने हेतु निमंत्रण देते हैं कि यह ख्रीस्तीय विश्वास का एक अहम पहलू है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हम अपने भाई बहनों के लिए ख्रीस्त पर विश्वास का साक्ष्य देने एवं सुसमाचार की घोषणा करने के लिए भेजे गये हैं।

विदित हो कि विश्व मिशन रविवार हेतु अपने संदेश को संत पापा पेंतेकोस्त रविवार के दिन प्रकाशित करते हैं। इस वर्ष इसकी विषयवस्तु है ″ख्रीस्तीय विश्वास के केंद्र में मिशन की खोज।″ 

विश्व मिशन रविवार हर साल अक्टूबर माह के अंतिम रविवार को मनाया जाता है जो इस वर्ष 22 अक्टूबर को पड़ रहा है।

विश्व मिशन रविवार काथलिक कलीसिया के लिए वह विशेष दिन है जो सभी विश्वासियों को येसु के उस आदेश का स्मरण दिलाता है, जो कहते हैं, ″संसार के कोने-कोने में जाओ और सभी को मेरा शिष्य बनाओ।″ विश्व मिशन रविवार की शुरूआत सबसे पहले 1926 को संत पापा पीयुस ग्यारहवें ने मिशन हेतु प्रार्थना के रूप में की थी। विश्व मिशन रविवार के अवसर पर सभी काथलिकों से आह्वान किया जाता है कि वे मिशन हेतु अपना सहयोग दें, खासकर, प्रार्थना, त्याग और आर्थिक मदद के द्वारा।








All the contents on this site are copyrighted ©.