2017-10-20 11:51:00

विकलांग लोगों की सेवा पर विचार हेतु वाटिकन में सम्मेलन


रोम, शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2017 (रेई,वाटिकन रेडियो): रोम में, विकलांग लोगों को कलीसियाई जीवन में पूरी तरह संलग्न कर उनके जीवन को अर्थ प्रदान करने हेतु, शुक्रवार को एक सम्मेलन शुरु हुआ जिसमें विश्व के विभिन्न राष्ट्रों के लगभग 450 विशेषज्ञ एवं धर्मशिक्षक भाग ले रहे हैं।

सम्मेलन का विषय है "धर्मशिक्षा एवं विकलांग लोगः कलीसिया के दैनिक प्रेरितिक जीवन का आवश्यक अंग"। नवीन सुसमाचार प्रचार सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद तथा विकलांग एवं अलग तरह से सक्षम लोगों की आध्यात्मिक एवं धार्मिक आवश्यकताओं पर केन्द्रित यू.के. स्थित "कैरोज़ फोरम" नामक संगठन के तत्वाधान में इस तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है।    

वाटिकन रेडियो से बातचीत में नवीन सुसमाचार प्रचार सम्बन्धी परमधर्मपीठीय परिषद के अधिकारी मान्यवर जेनो सिल्वा ने सम्मेलन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन का विचार सन्त पापा फ्राँसिस द्वारा घोषित करुणा को समर्पित वर्ष के बाद किया गया। इसका लक्ष्य उन सर्वोत्त्म उपायों की खोज करना है जो कलीसिया की प्रेरिताई के साथ  विकलांग लोगों पूरी तरह से जोड़ सकें।   

मान्यवर सिल्वा ने कहा कि यह सम्मेलन हर बपतिस्मा प्राप्त व्यक्ति और विशेष रूप से विकलांग एवं अलग प्रकार से सक्षम लोगों के प्रति कलीसिया की ज़िम्मेदारी पर ध्यान देगा ताकि सभी के समक्ष कलीसिया की धर्मशिक्षा प्रस्तुत की जा सके तथा वे इससे अपने दैनिक जीवन के लिये मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें।  

यह विश्वव्यापी सम्मेलन 20 से 22 अक्टूबर तक रोम के अरबन परमधर्मपीठीय विश्वविद्यालय में जारी रहेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.