2017-10-19 16:11:00

संत पापा ने कैर्थसियन शैक्षणिक संस्थान के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 19 अक्टूबर 2017 (रेई): संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार 19 अक्टूबर को वाटिकन स्थित क्लेमेंटीन सभागार में फ्राँस के रोमन कैथोलिक कैर्थसियन शैक्षणिक संस्थान के 80 शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से मुलाकात की तथा उन्हें सम्बोधित किया।

कैर्थसियन शैक्षणिक संस्थान लेयोन के ये सदस्य प्रमुख वाणिज्यिक विद्यालयों में प्रवेश करने की तैयारी कर रहे हैं।

संत पापा ने कहा, ″मैं यह जानकर खुश हूँ कि आपकी शैक्षिक शिक्षा में एक मजबूत मानव, दार्शनिक और आध्यात्मिक आयाम शामिल है, मैं इसके लिए ईश्वर को धन्यवाद देता हूँ। वास्तव में, यह महत्वपूर्ण है कि अब आप अपने भावी व्यवसायी जीवन में धन के आकर्षण एवं उसकी गुलामी से मुक्त रहेंगे।″ 

उन्होंने कहा कि यह भी महत्वपूर्ण है कि आज आप बल और साहस प्राप्त कर रहे हैं ताकि बाजार के अदृश्य हाथ के प्रति अंधे आज्ञापालन से बच पायेंगे। उन्होंने प्रोत्साहन दिया कि वे अध्ययन के अपने इस समय का लाभ उठायें जिससे कि वे समानता, न्याय और आम घर (विश्व) के साथ सही बर्ताव को बढ़ावा दे सकें और उसकी रक्षा कर सकें। 

संत पापा ने उन्हें इतिहास में अपने पदचिन्हों को छोड़ने की आवश्यकता की याद दिलाई तथा कहा कि वे अपने भविष्य का निर्णय करने हेतु सक्षम हैं एवं उनसे अपील की कि वे इस विश्व एवं प्रत्येक व्यक्ति के जीवन के लिए जिम्मेदार व्यक्ति बनें।

संत पापा ने ग़रीबों के प्रति अन्याय को खुला घाव कहा जो प्रतिष्ठा की मांग करता है। उन्होंने कहा कि इस दुनिया के विशेषज्ञों के रूप में सफलता के रास्ते पर बढ़ते हुए वे भाईचारा के रास्ते पर चलने, लोगों के बीच दीवार के बदले सेतु का निर्माण करने एवं अपनी क्षमता रूपी पत्थर को न्यायपूर्ण और मानवीय समाज के निर्माण हेतु अर्पित करें।  

सदस्यों में से ख्रीस्तीयों पर ध्यान देते हुए संत पापा ने उनका विशेष रूप से आह्वान किया। उन्होंने कहा, ″आप में से कई ख्रीस्तीय हैं मैं उन सभी को निमंत्रण देता हूँ कि आप प्रार्थना द्वारा प्रभु से सदा संयुक्त रहें, ईश्वर को सब कुछ अर्पित करना सीखें, इस प्रकार, वे निराशा के प्रलोभन से बच पायेंगे।″

संत पापा ने गैरख्रीस्तीयों से यह कहा कि वे दूसरों को और अपने आप को कभी न भूलें कि वे असीम सर्वश्रेष्ठ प्राणी हैं।

संत पापा ने सभी सदस्यों को सार्वजनिक हित के लिए कार्य करने एवं नई दुनिया के विनम्र बीज बनने हेतु प्रेरित किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.