2017-10-19 15:33:00

फिलीपींस के कार्डिनल के निधन पर संत पापा का शोक संदेश


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 19 अक्टूबर 2017 (वीआर अंग्रेजी): संत पापा फ्राँसिस ने फिलीपींस के कार्डिनल रिकार्दो विडाल के निधन पर गहन शोक व्यक्त करते हुए चेबू के महाधर्माध्यक्ष को तार संदेश प्रेषित कर, वहाँ के विश्वासियों के प्रति अपना आध्यात्मिक सामीप्य प्रकट किया।

86 वर्षीय कार्डिनल तीन दशकों तक अपनी सेवा देने के बाद 2010 में सेवानिवृत हुए थे। उनका निधन निमोनिया की बीमारी के कारण हुआ।

संत पापा फ्राँसिस ने चेबू के महाधर्माध्यक्ष जोस एस. पाल्मा को एक तार संदेश प्रेषित कर, कार्डिनल विडाल की कलीसिया के लिए निरंतर और समर्पित सेवा तथा फिलीपींस में सभी लोगों के बीच संवाद और शांति की उनके निरंतर समर्थन हेतु कृतज्ञता व्यक्त की।

उन्होंने कार्डिनल की आत्मा को प्रेमी एवं करूणावान स्वर्गिक पिता को समर्पित किया तथा उनके निधन पर शोकित सभी लोगों को सांत्वना देते हुए उन्हें अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया।

चेबू के सेवानिवृत महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल रिकार्दो जे. विडाल का जन्म 6 फरवरी 1931 को फिलीपींस के मोगपोक में हुआ था। उनका पुरोहिताभिषेक 17 मार्च 1956 में हुआ था। उन्होंने 30 नवम्बर 1971 को धर्माध्यक्षीय अभिषेक प्राप्त किया था और 1973 में बातांगास स्थित लीपा के महाधर्माध्यक्ष नियुक्त हुए थे। 








All the contents on this site are copyrighted ©.