2017-10-17 16:47:00

पीड़ित सीरियाई बच्चों के लिए दूध


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017 (वीआर अंग्रेजी): युद्ध से तबाह हज़ारों सीरियाई बच्चों को, काथलिक चैरिटी एक सहायता योजना के तहत ″दूध की बूंदों″ के माध्यम से सहायता प्रदान करेगी।

ज़रूरत में कलीसिया की सहायता के इटली विभाग (एसीएन) द्वारा वर्ष 2018  के लिए एक नवीकृत अभियान जारी किया जाएगा जिसके तहत अलेप्पो के ख्रीस्तीय परिवारों के लिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जो कई सालों के संघर्ष के कारण बेरोजगारी एवं गरीबी का सामना कर रहे हैं उन्हें पाऊडर दूध प्रदान किया जा सके। 

काथलिक चैरिटी के उपकारक को लिखे एक पत्र में अलेप्पो के प्रेरितिक विकर मोनसिन्योर जॉर्ज अबौ खाजेन ने कहा, ″बमबारी रुक चुका है किन्तु संकट अब भी उसी तरह है। यह एक महत्वपूर्ण पहल है जिसका मुख्य उद्देश्य संघर्ष के शिकार बच्चों की मदद करना। हिंसा एवं परिवारों के प्रियजनों तथा मित्रों को खोने के कारण बहुत से लोग सदमे में जी रहे हैं।″  

उन्होंने कहा कि सीरिया के सबसे बड़े शहर के निवासी अलेप्पो की चार साल की लड़ाई के बाद स्थिति में सुधार लाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जिन्होंने रूस के हवाई हमलों की मदद से सीरिया के सैनिकों द्वारा 2016 में विद्रोही सेना को हराते देखा है।

″दूध की बूंदों″ का अभियान अलेप्पो में करीब तीन सालों से चालू है तथा यह 1500 ख्रीस्तीय परिवारों के कुल 2,850 बच्चों की हर माह मदद कर रहा है। मुफ्त में प्रदान किये जाने वाले इस दूध से माता-पिता भी लाभांवित हो रहे हैं जो किराने के अन्य सामानों के साथ महंगा हो चुका है।  

योजना का उद्देश्य उन परिवारों को शहर लौटने के लिए प्रोत्साहन देना जो अलेप्पो से पलायन कर चुके हैं तथा उन्हें स्वस्थ और मजबूत रहने में सहायता देना।

चैरिटी के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए मोनसिन्योर खाजेन ने कहा, ″आपकी सहायता के लिए धन्यवाद जिसके बदौलत हम यहाँ गरीब लोगों की मदद कर पा रहे हैं और जिसके कारण हम निम्न एवं अत्याचार के शिकार अल्पसंख्यकों के समान नहीं किन्तु विश्वव्यापी काथलिक कलीसिया रूपी बृहद परिवार के सदस्य होने का अनुभव करते हैं।  








All the contents on this site are copyrighted ©.