2017-10-16 16:25:00

सोमालिया में बम धमाके में 276 की मौत


मोंगादिशु, सोमवार, 16 अक्टूबर 2017 (वी आर रेडियो) : सोमालिया की राजधानी मोगादिशु के व्यस्त इलाक़े में शनिवार को हुए बम धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़कर 270 हो गई है। ये आंकड़े सोमालिया की सरकार की तरफ़ से जारी किए गए हैं। सोमालिया के सूचना मंत्री ने बताया कि इस धमाके में 300 लोग घायल हुए हैं जिनमें से कई की हालत गंभीर है।

पुलिस के मुताबिक इस धमाके में सैकड़ों अन्य लोग घायल हुए हैं। शनिवार को विस्फ़ोटकों से भरे ट्रक से एक होटल के प्रवेश द्वार पर हमला किया गया था।

2007 में इस्लामी चरमपंथी समूह अल-शबाब के विद्रोह शुरू करने के बाद से ये सोमालिया में हुआ सबसे बड़ा हमला है। अभी ये स्पष्ट नहीं है कि शनिवार को हमला किस समूह ने किया है लेकिन अल शबाब मोगादिशु में हमले करता रहा है।

 इस बीच, तुर्की सरकार ने घोषणा की है कि वह इस क्षेत्र में चिकित्सा आपूर्ति देने वाले विमान भेज रहा है। विमानों द्वारा घायलों को उपचार के लिए तुर्की लाया जाएगा। संयुक्त राज्य अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र संघ और फ्रांस सहित कई देशों ने सोमाली सरकार को सहानुभूति जताते हुए शोक संदेश भेजा है।

 सोमालिया के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्बुल्लाही 'फरमाजो' मोहम्मद ने पीड़ितों के लिए तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.