2017-10-16 17:12:00

संतों के समान ख्रीस्त की गवाही दें, संत पापा


वाटिकन सिटी, सोमवार, 16 अक्टूबर 2017 (रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 15 अक्टूबर को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में संत घोषणा समारोह के दौरान 35 नये संतो को घोषित किया जिन्होंने ईश्वर में अटल विश्वास के कारण शहादत को पाया। युखरीस्तीय समारोह के दौरान संत पापा ने निम्न लोगों को संत घोषित किया। संत फादर अंद्रेया दे सोभराल और संत फादर अम्बोजो फ्रांचेस्को फेर्रो सन् 1645 ई. में डच कल्विनवादियों द्वारा काथलिक कलीसिया के उत्पीड़न के दौरान शहीद हुए थे लोकधर्मी मत्तेयो मोरेरा और 27 साथी भी दो अलग-अलग हिंसक हमलों के दौरान मारे गए थे – एक हमला तब हुआ जब फादर दे सोभराल पवित्र ख्रीस्तयाग अर्पित कर रहे थे और दूसरा खीस्तीयों के एक दल पर हमला किया गया था जिसमें फादर फेर्रो भी थे। सभी ब्राजील में शहीद हुए थे।

 "तल्क्स्ला के बाल शहीदों" के नाम से विख्यात तीन मैक्सिकन किशोर, क्रिस्टोबल, अंतोनियो और जुआन संत बने। काथलिक विश्वास को अपनाने के बाद क्रस्टोबाल, अंतोनियो और जोन को मूर्तिपूजकों की मूर्तियों को नष्ट करते हुए पकड़े जाने पर सन्1520 ई. में हत्या कर दी गई थी।

19वी शताब्दी के स्पानी पुरोहित फौस्तीनो मिग्वेज संत घोषित हुए जिन्होंने महिलाओं की शिक्षा हेतु महिलाओं के एक धर्मसमाज की स्थापना की।

18वी शताब्दी के दौरान दक्षिणी इटली के एक प्रसिद्ध पापमोचक और सुसमाचार प्रचारक,  कपुचिन फ्रायर अन्जेलो दा-आर्की को भी संत घोषित किया।

रविवार को संत पापा ने ट्वीट प्रेषित कर सभी ख्रीस्तीय विश्वासियों को संतों के समान जीवन जीने की प्रेरणा दी। उन्होंने संदेश में लिखा,″संतों को समान, हमारे जीवन की गवाही द्वारा सुसमाचार की खुशी और सुंदरता को चमकने दें।

ये सभी संत हमारे लिए और कलीसिया के लिए प्रार्थना करेंगे जिससे कि सृष्टि की सुंदरता को देखकर विश्व के रचईता ईश्वर का महिमा गान कर सकें और उनकी ज्योति द्वारा हम न्याय और शांति के मार्ग पर चलें।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.