2017-10-16 16:16:00

संत पापा के स्वागत हेतु काथलिकों द्वारा जोर शोर से तैयारी


ढाका, सोमवार, 16 अक्टूबर 2017 (एशिया समाचार) :   बाग्लादेश के काथलिक संत पापा फ्राँसिस के स्वागत की तैयारी कर रहे है जो 30 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक ढाका की प्रेरितिक यात्रा में रहेंगे। संत पापा के स्वागत की तैयारी के साथ-साथ आध्यात्मिक रुप से भी तैयारियां हो रही हैं। पूजन-विधि कमेटी द्वारा अनुमोदित प्रार्थना सभी पल्लियों में बांट दी गई है।

ढाका के तेजगांव की एक काथलिक महिला सूमी गोमेस ने एशियान्यूज से कहा, मैं अपनी दैनिक प्रार्थना के अलावा संत पापा की प्रेरितिक यात्रा के नाम पर प्रभु की बिन्ती, प्रणाम मरियम और पवित्र त्रित्व का महिमा प्रार्थना प्रति दिन करती हूँ। धर्मप्रांत द्वारा अनुमोदित प्रार्थना हम बांग्लादेश में शांति और एकता बनी रहने के लिए प्रार्थना करते हैं। ईश्वर हमें प्राकृतिक और और मानव निर्मित आपदा से बचाये रखें। हम संत पापा फ्राँसिस के लिए भी प्रार्थना करते हैं ताकि वे शांति के राजदूत के रूप में ख्रीस्तीयों और सभी राष्ट्रों को सद्भावना और एकता का संदेश दे सकें।"

 एक काथोलिक लेखक खोकोन विन्सेन्ट कोरराय के लिए संत पापा का आगमन बांग्लादेश के काथलिकों के लिए विश्वास में बढ़ने का एक महान अवसर है। देश में 90%  लोग मुसलमान हैं जबकि काथलिक धर्म मानने वाले सिर्फ 2% हैं।

पूजन-विधि कमेटी के सचिव फादर यूजीन अन्जुस के रिपोर्ट अनुसार उन्होंने देश की हर पल्लियों में प्रार्थना कार्ड का वितरण कर दिया है 300 से ज्यादा लोग पवित्र युखरिस्त समारोह के लिए गाने का अभ्यास कर रहे हैं। 1 दिसम्बर को संत पापा सुहरावार्दी उद्यान पार्क में पवित्र यूखरिस्त का अनुष्ठान करेंगे इसके सिए स्थानीय गिरजा के अधिकारियों ने 150,000 होस्तिया का आदेश दे दिया है। इस समारोह की व्यवस्था और तैयारी हेतु सभी काथलिक स्वेच्छा से चंदा जमा कर रहे हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.